हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम ठाकुर पीएम मोदी से डरते हैं, सिर्फ शॉल, टोपी, माला पहनाकर लौट आते हैं : विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya Singh on Jairam Thakur

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 5:36 PM IST

Vikramaditya Singh on Jairam Thakur: विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि जयराम ठाकुर पीएम मोदी से डरते हैं इसलिये हिमाचल की आवाज नहीं उठा पाते. वो दिल्ली से सिर्फ टोपी, शॉल और माला पहनाकर लौट आते हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर भी चुटकी ली है.

Vikramaditya Singh vs Jairam Thakur
Vikramaditya Singh vs Jairam Thakur

विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर वार

कुल्लू: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रचार में जुट गए हैं. जनसभाओं में वो बीजेपी और खासकर कंगना रनौत पर हमलावर नजर आते हैं. लेकिन उनके निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी रहते हैं. कुल्लू दौरे के दौरान उन्होंने एक बार फिर जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है और कहा है कि जयराम ठाकुर ने हिमाचल से जुड़े कोई काम नहीं करवाए क्योंकि वो दिल्ली जाकर पीएम मोदी को सिर्फ टोपी, माला और शॉल पहनाकर आ जाते थे.

जयराम ठाकुर के साथ पीएम मोदी पर चुटकी

विक्रमादित्य सिंह मंडी सीट से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उनके मुताबिक दिल्ली में हिमाचल की आवाज उठाने वाला कोई चाहिए. वो सिर्फ मंडी ही नहीं पूरे हिमाचल की आवाज और मुद्दों को केंद्र में रखेंगे.

"जयराम जी हिमाचल के मुद्दे केंद्र में नहीं उठाते है. वो जब भी मोदी जी के पास जाते हैं. उन्हें शॉल, टोपी, माला पहनाकर वापस आ जाते हैं. पीएम मोदी के सामने जयराम ठाकुर की जुबान नहीं खुलती है. किसी को तो हिमाचल का आइना दिल्ली में दिखाना पड़ेगा. हिमाचल की परिस्थिति, धरातल की हकीकत दिखानी पड़ेगी. हिमाचल की आवाज पहुंचानी पड़ेगी. कहना पड़ेगा कि उस आवाज को सुनिये और उनपर अमल कीजिये, काम कीजिये. सिर्फ यहां आकर और सेपू बड़ी खाकर काम नहीं चलने वाला" - विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार, मंडी लोकसभा सीट

सेपूबड़ी का जिक्र करके विक्रमादित्य सिंह ने एक तरह से पीएम मोदी पर भी चुटकी ली है. दरअसल पीएम मोदी हिमाचल के प्रभारी रहे हैं और हिमाचल को अच्छी तरह से जानते हैं. वो अपने भाषणों में हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं और यहां के खान-पान से लेकर संस्कृति और प्राकृतिक खूबसूरती का जिक्र करते हैं. उन्होंने कई बार अपने भाषणों में सेपू बड़ी के स्वाद का जिक्र भी किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर पीएम मोदी को सिर्फ शॉल, टोपी और माला पहनाकर लौट आते हैं

हिमाचल की आवाज उठानी पड़ेगी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा हिमाचल की सड़कों से लेकर कर्मचारियों, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई मसले हैं जो केंद्र के सामने लोकसभा में उठाने पड़ेंगे वरना कोई नहीं सुनेगा. मैं हिमाचल के सभी मुद्दों को लोकसभा में उठाउंगा

"2017 विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल के लिए 69 नेशनल हाइवे बनाने का ऐलान किया गया था. मंत्री बनकर मैं दिल्ली गया तो मैंने अधिकारियों से इन नेशनल हाइवे के बारे पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि ये तो सिर्फ घोषणाएं हैं इसकी कोई अनुमति केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से नहीं मिले हैं."- विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार, मंडी लोकसभा सीट

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के लंबित पड़े मुद्दों को उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर राज्य को मिलने वाली रेवेन्यू डेफिशिएट ग्रांट हिमाचल को 12 हजार करोड़ मिलती थी जो अब सिर्फ 2 हजार करोड़ रह गई है. 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. जीएसटी कलेक्शन में भी हिमाचल को नुकसान हुआ है. केंद्र से मिलने वाले फंड में भी कमी आई है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के मुद्दे और हिमाचल के हक की लड़ाई लड़ने वाला केंद्र में चाहिए. ये सब चीजें जब तक लोकसभा में नहीं उठाएंगे तब तक वो भी क्यों सुनेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं केंद्र में मंडी ही नहीं हिमाचल की आवाज उठाऊंगा.

ये भी पढ़ें:कंगना बरसाती मेंढक, फिल्में अच्छी नहीं चल रही तो हिमाचल के मौसम का मजा लेकर मुंबई चली जाएंगी: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details