राजस्थान

rajasthan

जागते रहो: ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर शातिर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 9:53 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 11:49 AM IST

साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नित नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब साइबर ठग ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर खातों में रुपए जमा करवा रहे हैं और ऑनलाइन फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इससे बचने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.

शातिर ठगों से बचके!
शातिर ठगों से बचके!

जयपुर.साइबर ठग अब ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर लोगों को ठग रहे हैं. इस नोटिस में पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बैंक खातों में रकम जमा करवाने को कहा जाता है. अब इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.

डीजी (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि प्रदेश में साइबर ठगी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, साइबर थानों और राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इनमें लोगों को साइबर ठगी के नए तौर-तरीकों के बारे आगाह कर बचने के उपाय बताए जा रहे हैं.

पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच ठग, ऑनलाइन ठगी की वारदात को देते थे अंजाम

मुकदमों का भय दिखाकर करते वारदात :डीजी डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा साइबर अपराध का नया तरीका खोज निकाला गया है. इसमें अपराधी आमजन को आईबी, सीबीआई, इंटरपोल और इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) का अधिकारी बनकर फोन करते हैं. वे मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर मामला रफा-दफा करने के लिए रुपए मांगते हैं. इस तरह से साइबर अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं.

आनाकानी करने पर फर्जी नोटिस : डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि पीड़ितों द्वारा आनाकानी करने पर शातिर साइबर ठग जांच व सुरक्षा एजेंसियों के नाम से फर्जी डिजिटल दस्तावेज तैयार कर उनके नाम से नोटिस और गिरफ्तारी वारंट भेजते हैं. जिसमें 24 घंटे के भीतर जवाब देने की बात कही जाती है और 24 घंटे में जवाब न देने पर पीड़ितों के खिलाफ पुलिस थाने में कार्रवाई और नेशनल रजिस्टर ऑफ माइनर सेक्स ऑफेंडर व मीडिया के पास मामला भेजने की धमकी देते हैं.

पढ़ें: लक्की ड्रॉ के नाम पर करोड़ों की ठगी केस में आरोपी मस्त, पुलिस पस्त

डरें नहीं, यहां दर्ज करवाएं शिकायत : डीजी डॉ. मेहरड़ा ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगों द्वारा जारी फर्जी डिजिटल नोटिस के भय से पैसा जमा नहीं करवाएं. फर्जी ईमेल व नोटिस जिसमें आईबी, सीबीआई, इंटरपोल, इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) और साइबर अधिकारी होने का दावा कर पैसे जमा करवाने की धमकी दी जाती है. ऐसे मामलों में सर्तकता बरतें. डरकर पैसा जमा करवाने की बजाए संबंधित पुलिस थाना, साइबर थाना, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं.

Last Updated :Mar 15, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details