बिहार

bihar

IIM बोधगया में छठा दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल होंगे शामिल - Vice President on Bihar visit

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 7:37 AM IST

IIM Bodhgaya: आज आईआईएम बोधगया में छठा दीक्षांत समारोह होना है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी वहां मौजूद रहेंगे.

आईआईएम बोधगया
आईआईएम बोधगया

गया:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह आईआईएम बोधगया में छठे दीक्षांंत समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और आईआईएम बोधगया के चेयरपर्सन उदय कोटक भी मौजूद रहेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारी को पुख्ता किया गया है.

आईआईएम बोधगया

छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति:आईआईएम बोधगया में एमबीए 8 बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवार को है. इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है. इसमें विशिष्ट अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और आईआईएम बोधगया के चेयरपर्सन उदय कोटक भी उपस्थित रहेंगे.

आईआईएम बोधगया

आईआईएम में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत: आईआईएम बोधगया में दीक्षांत समारोह की शुरुआत पौधारोपण कार्यक्रम के साथ होगी. दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के बाद उपराष्ट्रपति के स्वागत में भाषण के बाद आईआईएम बोधगया निदेशक डॉक्टर विनीत एस सहाय संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डालेगी. निदेशक के निर्देशन में शपथ ग्रहण के बाद एमबीए 8 बैच के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उपराष्ट्रपति द्वारा मेडल-डिग्री प्रदान की जाएगी.

14 एलपीए रहा है औसत पैकेज:जानकारी के अनुसार 266 छात्रों के अब तक सबसे बड़े बैच एमबीए 8 के प्लेसमेंट के लिए संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों में फैले 120 प्रतिष्ठित कंपनियों की रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी देखी गई. चुनौतीपूर्ण बाजार के बावजूद बैच के लिए औसत पैकेज 14 एलपीए रहा. उल्लेखनीय है कि शीर्ष 25, 50 और 75% के लिए औसत डोमेस्टिक पैकेज क्रमश 18.2, 16.6, 15.2 एलपीए रहा. बीएफएसआई, एफएमसीजी, ई-कॉमर्स, एजुकेशन मैन्युफैक्चरिंग एवं लॉजिस्टिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इस बार दर्जनों प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल रही.

ये भी पढ़ें:IIM बोधगया के स्थायी परिसर की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details