उत्तराखंड

uttarakhand

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड पुलिस ने कसी कमर , अपराधियों की तैयार की लिस्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 5:49 PM IST

lok sabha election 2024 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान कोई घटना ना हो, इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. दरअसल सभी थाना और चौकियों की पुलिस बदमाशों की लिस्ट तैयार कर रही है, ताकि समय रहते हुए अपराधियों पर नजर रखी जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड पुलिस ने कसी कमर

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस तैयारियों में जुट गई है. जिसके तहत सभी थाना और चौकी की पुलिस सभी बदमाशों की लिस्ट तैयार करने लगी है. दरअसल कुछ कुख्यात अपराधी जेल में लंबे समय से बंद हैं. ऐसे में ये अपराधी किसी भी प्रकार से चुनाव प्रभावित न कर पाएं, इसके लिए इन अपराधियों की टॉप 50 की लिस्ट तैयार की गई है. जिसके लिए अब जेल में इनसे मिलने वालों का सत्यापन भी शुरू होगा.

अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई:बता दें कि इन बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी शुरू की जा रही है. जिनकी सूची तैयार कर इन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी. बीते साल पुलिस ने करीब 490 बदमाशों की लिस्ट तैयार की है, जिनके खिलाफ अब जिला बदर की कार्रवाई शुरू की जा रही है. ये वो बदमाश हैं, जो थाना चौकी क्षेत्र में छोटे बड़े अपराधों में शामिल रहते हैं और इन पर दो से अधिक केस चल रहे हैं.

चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं अपराधी:मामले में एसएसपी देहरादून का कहना है कि ये अपराधी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशों में लगे रहते हैं, इसलिए इनको जिला बदर किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस जिले में इनको भेजा जाता है, वहां की पुलिस को भी इनकी जानकारी दी जाती है. जिससे उन पर नजर रखी जा सके.

दर्जनों कुख्यात अपराधी जेल से ऑपरेट करते हैं गैंग:बता दें कि उत्तराखंड की जेलों में आज भी दर्जनों ऐसे कुख्यात अपराधी हैं, जो जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट करते हैं. जिनमे गैंगस्टर सुनील राठी, चीनू पंडित, मनप्रीत, परवीन बाल्मीकि, सुशील चौधरी, अमित भूरा और लक्कड़ पाला जैसे कुख्यात अपराधी शामिल हैं. इन अपराधियों पर आज भी हत्या, लूट, डकैती और फिरौती जैसे दर्जनों केस चल रहे हैं, लेकिन कई ऐसे मामले भी हैं. जिनमे सालों से केवल कोर्ट में तारीख पर तारीख ही मिल रही है. इन तारीखों को कम करने और गवाहों के जल्द बयानों को कोर्ट में रखने के लिए अब जल्द से जल्द कोशिश शुरू की जा रही है.

लोकसभा चुनाव से पहले बदमाशों की सूची तैयार:एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि चुनाव से पहले अब बदमाशों पर कार्रवाई तेज हो गई है और अब इन बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए जिला बदर की कार्रवाई शुरू होने लगी है. उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले हर उस अपराधी की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जिससे उस पर कड़ी नजर रखी जा सके.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2024, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details