उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की भर्ती परीक्षा: पहले दिन 80 फीसदी रही उपस्थिति, 14 मई तक होंगे एग्जाम - UP Metro Exam 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 10:33 PM IST

UP Metro की भर्ती परीक्षा के पहले दिन इलेक्ट्रिकल, जनसंपर्क, आईटी, एकाउंट्स, ऑपरेशन विभाग के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित हुए.

लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की भर्ती परीक्षा के पहले दिन भारी संख्या में आवेदक उपस्थित हुए. पहले चरण में शनिवार को इलेक्ट्रिकल, जनसंपर्क, आई.टी, एकाउंट्स, ऑपरेशन विभाग के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई.

यूपीएमआरसी भर्ती परीक्षाएं आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, बस्ती, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मोरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में फैले 57 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं.

वहीं, आवेदकों की सुविधा के लिए यूपीएमआरसी ने परीक्षा केंद्रों का व्यापक वितरण किया है. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि विभिन्न पदों पर आवेदकों के साथ माहौल प्रत्याशा और उत्साह से भरा हुआ दिखा, जहां अभ्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठित पदों के लिए एकत्रित हुए. बताया कि नौ पालियों में होने वाली यूपीएमआरसी की भर्ती परीक्षा 11, 12 और 14 मई को निर्धारित की गई. पहले दिन यानी 11 मई को 11893 आवेदक परीक्षा केंद्र पहुंचे, जो कुल आवेदकों का 80 प्रतिशत से भी अधिक है. आज सफल परीक्षा के बाद 12 और 14 मई को परीक्षा कराई जाएंगी.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के विभिन्न पदों के लिए आयोजित हो रही परीक्षा में पारदर्शिता का विशेष ख्याल रखा गया है. परीक्षार्थियों की सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखा गया. इसीलिए बड़ी संख्या में अलग-अलग जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विभिन्न पदों के लिए हो रही भर्तियों के सफल होने के बाद मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का स्टाफ बढ़ जाएगा, जिससे काम में और भी तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक दांव पेंच में करोड़ों के घाटे में पहुंच गई मेट्रो, विदेशी बैंक का लोन चुकाना चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details