हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पोस्टमैन का बेटा बना CDS टॉपर, बिना किसी कोचिंग के देश में पाई पहली रैंक - CDS Result 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 1:28 PM IST

UPSC CDS Result 2023: यूपीएससी द्वारा आयोजित एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के रजत कुमार ने देशभर में टॉप किया है. यूपीएससी ने सितंबर 2023 में सीडीएस का रिजन एग्जाम लिया था.

HIMACHAL RAJAT KUMAR TOP UPSC CDS EXAM
HIMACHAL RAJAT KUMAR TOP UPSC CDS EXAM

धर्मशाला:संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सीडीएस एग्जाम में हिमाचल के रजत कुमार ने देश भर में टॉप किया है. जो कि हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद गौरवान्वित महसूस करने वाला क्षण है. यूपीएससी ने यह एग्जाम सितंबर 2023 में आयोजित किया था. ये रिटन एग्जाम आईएमए के 2675, एयरफोर्स अकादमी के 622 व नेवल अकादमी के 970 पदों के लिए आयोजित किया गया था.

बिना कोचिंग के किया देशभर में टॉप

सीडीएस में देश भर में टॉप करने वाले रजत कुमार कांगड़ा जिले के शाहपुर गोरड़ा के रहने वाले हैं. रिटन एग्जाम के बाद एसएसबी इंटरव्यू पास कर रजत ने ओवरऑल टॉप करके कांगड़ा जिले का नाम रोशन किया है. पिछले साल रजत ने गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुर से 82% अंकों के साथ ग्रेजुएशन में भी कॉलेज में टॉप किया था. जिसके लिए रजन को स्कॉलरशिप भी मिली थी. इसके बाद रजत ने बिना किसी कोचिंग के सीडीएस एग्जाम में देश भर में टॉप करके मिसाल पेश की है. रजत कुमार उन छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेंगे, जो कि संसाधनों के अभावों के बावजूद मंजिल पाने का जज्बा रखते हैं.

पिता बांटते हैं चिट्ठियां

बता दें कि रजत कुमार बेहद साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. रजत के पिता प्रदीप कुमार पोस्टमैन हैं और कांगड़ा जिले की पोस्टल डिपार्टमेंट की भानाला शाखा में कार्यरत हैं. रजत की माता गृहणी हैं. रजत के माता-पिता बेटे की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं. वहीं, इस शानदार कामयाबी के बाद रजत के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

कई सालों बाद हिमाचल के अभ्यर्थी ने किया टॉप

हिमाचल प्रदेश में कई सालों बाद सीडीएस एग्जाम में किसी अभ्यर्थी ने टॉप किया है. गौरतलब है कि इससे पहले नाहन शहर के दिविक कांडपाल ने कुछ सालों पहले सीडीएस एग्जाम में देशभर में टॉप किया था. रजत कुमार ने एक बार फिर इतिहास दोहरा कर देशभर में हिमाचल का नाम रोशन किया है. रजत कुमार का कहना है कि फिलहाल, अभी तक उन्होंने ये डिसाइड नहीं किया है कि वह सेना के तीनों विंग्स में से किसे ज्वाइन करेंगे.

क्या है सीडीएस का एग्जाम?

CDS एक राष्ट्रीय स्तर का एग्जाम है, जिसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित किया जाता है. ये एग्जाम भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित किया जाता है.

ये भी पढ़ें:UPSC प्रश्न पत्रों का राज्य भाषाओं में अनुवाद करने के लिए AI का उपयोग करने पर हो विचार : हाईकोर्ट

Last Updated : Apr 25, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details