उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अप्रैल में ही पारा 44 डिग्री पर, जानिए आने वाले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम का ट्रेलर - UP weather

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 9:36 AM IST

यूपी में अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. आने वाले पांच दिनों तक फिलहाल ऐसी गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊःअप्रैल का तीसरा सप्ताह आते-आते उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. पारा लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं रातें भी अब बेहद गर्म हो रही है जिससे लोगों को रात में भी गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दिन में तेज धूप होने के कारण यह हवाएं लोगों को परेशान करेगी. पिछले 24 घंटे में वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं मेरठ जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बताया कि 22 अप्रैल को पूर्वी यूपी में एक दो जगह बूंदाबांदी हो सकती है. फिलहाल बारिश के आसार नहीं है. पांच दिनों तक मौसम गर्म ही रहेगा.

मौसम पर एक नजर

लखनऊःराजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे तेज धूप निकली दिन में कुछ इलाकों में तेज रफ्तार हवाये भी चली. अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेंगे तेज धूप खिलेगी. दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


प्रयागराज:प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ:मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 22 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दो इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाये चलेंगी इसके बाद फिर से मौसम शुष्क रहेगा.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : बसपा नेता की कार पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया डांस, पार्टी का झंडा उतारा, चालक को पीटा

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में फिर शुरू हुए VIP दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन बन रहा पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details