उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में आज भी अलर्ट:  3 दिन की बारिश-ओले, आंधी से किसानों की कमर टूटी; गेहूं-सरसों, सब्जी की फसल बर्बाद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:49 AM IST

यूपी में भारी बारिश और ओलों से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञानियों ने आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई है.

ोे्ि
ोे्ि

लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. 1 मार्च से शुरू हुई बारिश दो और 3 मार्च को भी जारी रही. कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह के समय बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं दिन में बारिश हल्की होगी आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा.

पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
अमेठी 17 मिलीमीटर, अयोध्या 5, आजमगढ़ 7, बहराइच 14, बलिया 2, बांदा 8, बाराबंकी 12, चंदौली 2, चित्रकूट 14, फर्रुखाबाद 5, गाजीपुर 3, हरदोई 15, कन्नौज 14, कानपुर 14, कानपुर देहात 6, लखीमपुर खीरी 5, लखनऊ 10, मऊ 2, मिर्जापुर 15, प्रतापगढ़ 7, प्रयागराज 8, रायबरेली चार, सीतापुर8, सोनभद्र 6, सुल्तानपुर 15, उन्नाव 10, वाराणसी 7, आगरा दो अलीगढ़ पांच अमरोहा तीन औरैया 2, बनाए हुए 6, बागपत 19 बरेली 10 बिजनौर 26, एटा 10, इटावा 15, फिरोजाबाद 4, हमीरपुर 18, जालौन 30, हाथरस 4, झांसी 15, कासगंज 12, ललितपुर 9, महोबा 5, मैनपुरी 9, मेरठ 6, मुरादाबाद 5, मुजफ्फरनगर 5, पीलीभीत 5, रामपुर 5, संभल 3, शाहजहांपुर 6, सहारनपुर 16 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.


पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जोरदार बारिश तथा ओलावृष्टि देखने को मिली जिससे खेतों मे खड़ी फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को होने की संभावना है क्योंकि आलू की खुदाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में आलू के खेतों में पानी भर जाने के कारण आलू के सड़ने की संभावना है. इसके साथ ही गेहूं तथा सरसों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि से सरसों तथा गेहूं की फसले टूट कर खेतों में गिर गई.


प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊःराजधानी लखनऊ में रविवार को रुक-रुक कर दिन में कई बार बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, हल्की ओलावृष्टि भी हुई. तेज हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की बारिश हो रही है तथा हवाओं के चलने से ठंडक बरकरार है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी बादल छाए रहेंगे सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है. आज से बारिश व ओलावृष्टि से राहत मिलने के आसार हैं. सुबह के समय हल्की बारिश जारी रहेगी. पूर्वी तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वही आइसोलेटेड स्थान पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाये भी चलेगी कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details