उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट, 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा - UP today weather

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 9:10 AM IST

पश्चिमी यूपी के 12 जिलों में कल यानी शुक्रवार को आंधी और पानी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊः एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 12 जिलों में कल बारिश के साथ ही 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं 19 अप्रैल को 24 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में बदाबांदी या हल्की बारिश तथा तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी. इसके बाद फिर से मौसम शुष्क होगा और अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. सूबे में 4 से 5 दिन पहले भी कई जगहों पर बारिश हुई थी. अब फिर से मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर में आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बारिश के साथ तेज रफ्तार हवाये भी चलेंगी. पिछले 24 घंटे के दौरान वाराणसी सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 40.01 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 38 में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.


मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 23डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस अधिक है अधिकतम तापमान 38डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी वहीं 19-20 अप्रैल को कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी तथा 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलेगी जिससे गर्मी से हल्की राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः चुनावी रण से यूपी के राजघराने गायब, जानिए क्यों राजनीतिक दलों ने मुंह फेरा?

ये भी पढ़ेंः 2009 में 21 सीटें जीतने वाली बसपा कैसे शून्य पर आई, चुनाव दर चुनाव बदलता रहा जीत का आंकड़ा

Last Updated : Apr 18, 2024, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details