उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चलती ट्रेन में पत्नी को दिया तीन तलाक, बाल पकड़ कर खींचा, बोला- मैं तेरे साथ नहीं रहूंगा - train triple talaq

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 12:21 PM IST

चलती ट्रेन में कानपुर देहात के एक युवक ने पत्नी से झगड़ा कर लिया. इसके बाद उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

े्ि
पिे्प

train triple talaq

कानपुर देहात :जिले में एक पति ने चलती ट्रेन में पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पत्नी के विरोध करने पर उसके बाल पकड़ कर खींचे. इसके बाद ट्रेन से उतर गया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने भोगनीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई और दहेज उत्पीड़न की शिकार बेटियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मामला जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखराया कस्बे का है. महिला की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपी पति अरशद पुखराया का रहने वाला है. वह राजस्थान के कोटा में महिंद्रा कंपनी में काम करता है. उसकी ड्यूटी राजस्थान के कोटा में है. वह वर्क फ्रॉम होम भोपाल से काम करता है. दोनों की मुलाकात मैट्रीमोनियल साइट पर हुई थी.

इसके बाद इसी साल 12 जनवरी को उनकी शादी हुई. शादी के बाद पति और ससुरालियों का व्यवहार काफी रूखा था. महिला ने इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उसे कुछ नहीं बताया गया. सास से पूछा तो उसने शादी में दहेज में कुछ न लाने का ताना दिया. बात में पता तला कि पति की पहले ही शादी हो चुकी है. पति ने पहली पत्नी से तलाक भी नहीं लिया था. उसने यह जानकारी छिपा कर रखी. इस धोखे में उसके घर के सभी सदस्यों ने उसका साथ दिया.

आरोपी पति.

मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने समझौता करा दिया. पति से कहा कि पत्नी को लेकर भोपाल जाएं और अपना वैवाहिक जीवन जीएं. पीड़िता के अनुसार वह पति के साथ भोपाल जा रही थी. वे जनरल बोगी में सवार थे. करीब एक घंटे बाद महिला शौचालय की तरफ जाने लगी तो देखा कि पति अपना सामान लेकर जा रहा है. उसने पति से पूछा तो उसने कहा कि वह घर जा रहा है, अब वह साथ नहीं रहेगा. पत्नी के विरोध करने उस उसने बाल पकड़कर खींचे. इसके बाद तीन तलाक देकर ट्रेन से उतर गया.

इक वाकये से महिला की तबीयत खराब हो गई. झांसी में जीआरपी ने प्राथमिक उपचार देकर महिला को कानपुर देहात के लिए वापस रवाना कर दिया. पीड़िता ने भोगनीपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. क्षेत्राधिकारी प्रिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :ब्रजभूषण की जगह भाजपा उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज सीट से लड़ा सकती है चुनाव, जल्द हो सकता है ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details