उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शादी के मंडप में युवती का जमकर हंगामा, दूल्हे पर कोर्ट मैरिज कर गर्भवती करने का लगाया आरोप - Girl creates ruckus in marriage

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:40 AM IST

हापुड़ में शादी की तैयारियों के साथ नाच गाना चल रहा था. अचानक एक युवती ने मंडप में पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया. युवती ने दूल्हे पर कोर्ट मैरिज कर गर्भवती कराने का आरोप लगाया है.

िे्पपे
िप

शादी के मंडप में युवती का जमकर हंगामा

हापुड़ :जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शादी चल रही थी. इस दौरान पास के ही जनपद से आई एक युवती ने मंडप में हंगामा कर दिया. आरोप लगाया कि जिस युवक की शादी हो रही है वह उसके साथ रह रहा था. उसने उसे गर्भवती बना दिया. अब उसे छोड़ दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और युवती को कोतवाली ले आई. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की.

पिलखुवा के एक मोहल्ले से आई बारात शहर के ही दूसरे मोहल्ले में गई थी. नाच- गाना चल रहा था और चारों तरफ खुशी का माहौल था. शादी की रस्में पूरी की जा रहीं थीं. उसी समय अचानक पास के ही एक जनपद की एक युवती ने पहुंचकर शादी के मंडप में हंगामा शुरू कर दिया.

रिश्तेदारों द्वारा हंगामा कर रही युवती से जानकारी ली गई तो युवती ने बताया कि दूल्हे ने उससे कोर्ट मैरिज की है. वह दूल्हे बने युवक के बच्चे की मां भी बनने वाली है. यह बात सुनकर शादी में मौजूद लड़की के परिजनों सहित सभी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.

इसे भी पढ़े-" ये दूल्हा तो बहुत काला है, नहीं करुंगी शादी", दुल्हन के इनकार पर शादी में मचा हड़कंप - Bride Refused To Marry Groom

वहीं, युवती ने बताया की युवक एक सैलून पर कार्य करता है. इसी दौरान उसने झांसा देकर उससे कोर्ट मैरिज किया. वह दोनों काफी समय से एक साथ रह रहे थे. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और हंगामा करने वाली लड़की को अपने साथ कोतवाली ले आई. जहां, दोनों से पूछताछ की जा रही है.

पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है, कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. अगर युवती दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है तो शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-चोरी-छिपे दूसरा निकाह कर रहा था युवक, पहली पत्नी ने पहुंचकर किया हंगामा, बारात में पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details