हरियाणा

haryana

पानीपत में अनोखा विरोध: पीड़ित ने ढोल बजवाकर किया प्रदर्शन, जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद - Unique protest in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 12:11 PM IST

Unique protest in Panipat: पानीपत जिले में विरोध का अनोखा तरीका देखने को मिला. कृष्णपुरा में सौरव गर्ग नाम के शख्स ने गद्दा फैक्ट्री के गेट के सामने ढोल बजवाकर प्रदर्शन किया.

Unique protest in Panipat
Unique protest in Panipat

पानीपत में अनोखा विरोध: लेन-देन के मामले में पीड़ित ने ढोल बजवाकर किया प्रदर्शन

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में विरोध का अनोखा तरीका देखने को मिला. कृष्णपुरा में सौरव गर्ग नाम के शख्स ने गद्दा फैक्ट्री के गेट के सामने ढोल बजवाकर प्रदर्शन किया. खबर है कि सौरव गर्ग को अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी. इसके लिए उसने अपने साथी गद्दा फैक्ट्री के मालिक से संपर्क किया. गद्दा फैक्ट्री के मालिक ने सौरव से रजिस्ट्री के नाम पर साढ़े 12 लाख रुपये ले लिए.

पानीपत में अनोखा प्रदर्शन: सौरव के मुताबिक ना तो गद्दा फैक्ट्री मालिक मित्तल ने उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवाई और ना ही उसके पैसे वापस दिए. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक ने उल्टा सौरव पर जान से मारने की धमकी देने और रुपयों की छीना-झपटी का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दे दी. अब पीड़ित ने अनोखे तरीके से विरोध जताया है. पीड़ित सौरव गर्ग ने गद्दा फैक्ट्री के गेट पर 'ठगी की दुकान' का फ्लेक्स लगा दिया और फैक्ट्री के गेट पर ढोल बजवाकर प्रदर्शन किया.

जमीन रजिस्ट्री को लेकर हुआ विवाद: पीड़ित सौरव गर्ग ने बताया कि 18 मार्च 2024 को उसने मित्तल को 12.50 लाख रुपये दिए थे ताकि वो उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवा सके. 10 अप्रैल को मित्तल ने बताया कि वो उनकी रजिस्ट्री करवाने में असमर्थ है. इस पर सौरव गर्ग ने उसके रुपये वापस करने को कहा. जिसके बाद मित्तल ने उसके रुपये लौटने के लिए 2-4 दिन का समय मांगा. 16 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे मित्तल ने फोन कर रुपये वापस लौटाने के लिए सौरभ को अपनी फैक्ट्री बुलाया.

पीड़ित ने ढोल बजवाकर किया प्रदर्शन: सौरभ अपने पिता सतीश के साथ उसकी फैक्ट्री गया. जहां उसने रुपये देने से मना कर दिया. इसके बाद सौरव ने मौके पर अपने ताऊ प्रेम गर्ग और दोस्त विशाल को मौके पर बुलाया. यहां इन दोनों के साथ मित्तल ने गाली गलौज की. आरोप है कि दोस्त को जाति सूचक शब्द भी कहे. बाद में मित्तल ने 7 लाख 80 हजार वापस लौटा दिए. जब उससे शेष रुपए मांगे, तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भागने को कहा.

दोनों पक्षों ने पुलिस को दी शिकायत: फैक्ट्री से आने के बाद पता चला कि सौरभ के ताऊ की स्कॉर्पियो की चाबी मित्तल के कार्यालय में रह गई. जो उसने नहीं लौटाई. वहीं मित्तल का कहना है कि सौरभ ने फैक्ट्री में घुसकर उसके साथ छीना झपटी की और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है. जांच अधिकारी सुभाष चंद का कहना है कि एक पक्ष ने धोखाधड़ी की शिकायत दी है. दूसरे पक्ष ने फैक्ट्री में घुसकर रुपये छीनने का आरोप लगाया है. मामले की जांच जारी है. पुख्ता सबूतों के साथ आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रदर्शन, सिलेसिलाए कपड़े छोड़ अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताता चोला पहना

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कांग्रेस दूरबीन से कर रही सांसद किरण खेर की तलाशी, राहगीरों को पोस्टर दिखाकर पूछा इन्हें देखा है कहीं

Last Updated : Apr 18, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details