उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नितिन गडकरी का दावा, 2024 के अंत तक अमेरिका की तरह होंगी भारत की सड़कें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 4:36 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Mirzapur visit) मिर्जापुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने के साथ जनसभा को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में इसके बाद उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से उत्तर प्रदेश के विकास की रफ़्तार बढ़ाते हुए आज मिर्जापुर में 1750 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का राज्य के मंत्रिगण तथा सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में शिलान्यास किया. इस दौरान कहा कि 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी

गडकरी ने आगे कहा कि मां विंध्यवासिनी की छाया में बसा मिर्जापुर जिला धार्मिक और प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण है. इस पूरे क्षेत्र को विकसित करने के लिए 1750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 2 महत्वकांक्षी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है. इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 135A पर 15 किमी लंबाई में गंगा नदी पर 6-लेन पुल समेत 4-लेन के मिर्जापुर बाईपास का निर्माण होगा. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 35 और 330 पर मिर्जापुर से प्रयागराज और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक 59 किमी लंबाई की सड़क के मरम्मत का कार्य होगा. इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से मिर्जापुर जिले में आने वाले धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को आवागमन आसान होगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मिर्जापुर समेत प्रयागराज और पूर्वांचल के कई जिलों में आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. गंगा नदी पर 4-लेन मिर्जापुर बाईपास के निर्माण से जाम से निजात मिलेगी तथा मिर्जापुर-अयोध्या के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में मिर्जापुर तथा संपूर्ण उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए हम कटिबद्ध है. जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री 13:10 बजे मिर्जापुर से जौनपुर के लिए रवान हो हो गए.

नितिन गडकरी ने कहा पहली बार आया था तो मुख्यमंत्री भी साथ में थे, दर्शन नहीं हो पाया. आज मैं मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया हूं और देश की तरक्की की कामना की है. मां विंध्यवासिनी ऐतिहासिक स्थान है, यहां पर राम भगवान भीतर्शन कर चुके हैं. 2024 समाप्त होने तक देश की सड़के अमेरिका की तरह होंगी और देश के किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता बनेंगे. एथेनॉल से गाड़ियां चलेंगी जो पेट्रोल से सस्ता होगा. मिर्जापुर से अयोध्या की दूरी तीन घंटे में लोग सफर करेंगे. मैंने जो वादा किया था पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के गंगा नदी पर बने शास्त्री सेतु जर्जर होने से मध्यप्रदेश, वाराणसी ,जौनपुर,भदोही प्रयागराज अन्य जनपद जाने वाले वाहनों को अधिक दूरी तय कर जाना होता है. मिर्जापुर जनपद वासियों की कई सालों से मांग की जा रही थी. मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की प्रयास से अब इसका निर्माण होगा. नये गंगा सेतु निर्माण हो जाने से शहर में भारी वाहनो के यातायात से जहां निजात मिलेगी. वहीं अन्य शहरों से कनेक्टिविटी आसान होगी. बाईपास और सेतु के निर्माण से वाराणसी, मध्य प्रदेश के ओर आने वाले वाहनो का बिना मिर्जापुर शहर में प्रवेश किये सीधे जौनपुर अम्बेडकर नगर, अयोध्या और उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदो में जा सकेंगे.इसके साथ ही मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, कालीखोह मन्दिर के साथ अष्टभुजा मन्दिर के समीप से बाईपास से श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा.आसानी से पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे.

मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मांग की थी, उसे भी नितिन गडकरी ने पूरा किया है. मिर्जापुर प्रयागराज के फोर लेन मार्ग 1500 करोड़ रुपये, हलिया से कोरांव के चौड़ीकरण 1000 करोड़ और 100 करोड़ से माधोसिंह में रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए घोषणा की है.

यह भी पढ़ें :अकबरनगर में अवैध निर्माणों पर चार दिन तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने दी मोहलत

Last Updated : Mar 1, 2024, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details