झारखंड

jharkhand

पिछले चुनाव में जिसे हराया था उसी के साथ नामांकन करने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बोलीं- भाजपा अबकी बार चार सौ पार, दिलीप ने भी भरा पर्चा - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 2:04 PM IST

Updated : May 2, 2024, 4:17 PM IST

कोडरमा लोकसभा सीट के लिए अन्नपूर्णा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. वह पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी आत्मविश्वास से भरी दिखीं. वहीं गांडेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीहःकेंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. गुरुवार की दोपहर कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रणव वर्मा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह के साथ अन्नपूर्णा देवी नामांकन पर्चा दाखिल करने समाहरणालय पहुंची. यहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात की.

4.55 लाख से बाबूलाल को दी थी पटखनी

यहां बता दें कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने अन्नपूर्णा देवी को ही अपना उम्मीदवार बनाया था. पिछली दफा हुए चुनाव में बाबूलाल मरांडी ( उस वक्त जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष ) से अन्नपूर्णा देवी का मुकाबला था. नरेंद्र मोदी की लहर में अन्नपूर्णा देवी को जनता का पूरा समर्थन मिला था. पिछली दफा अन्नपूर्णा को 62.26 ( 753016 ) प्रतिशत मत मिला था. जबकि उस वक्त जेवीएम की टिकट से मैदान में उतरे सूबे के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को 24.59 ( 297416 ) प्रतिशत मत मिला था. वहीं भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव को 5.64 ( 68207 ) प्रतिशत मत मिला था.

विनोद - जेपी कर चुके हैं नामांकन

यहां यह भी बता दें कि अभी तक कोडरमा लोकसभा सीट के लिए अन्नपूर्णा देवी के अलावा जिन प्रमुख नेताओं में नामांकन पर्चा दाखिल किया है, उनमें भाकपा माले ( इंडिया गठबंधन ) नेता सह बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक सह झामुमो के बागी नेता प्रो जेपी वर्मा ( निर्दलीय ) शामिल हैं.

दिलीप ने भरा पर्चा, कल्पना के सामने पेश करेंगे चुनौती

इसी तरह गुरुवार को ही गांडेय विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. यहां अन्य नेताओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, यदुनंदन पाठक, भागीरथ मंडल, सोनू भी मौजूद रहे. दिलीप ने गांडेय निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात की.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा का झामुमो पर आरोप, कहा - कल्पना के पक्ष में सरकारी मशीनरी, फिर भी हारेगी हेमंत की धर्मपत्नी

नामांकन से पहले अन्नपूर्णा देवी ने भगवान का लिया आशीर्वाद, राधा कृष्ण मंदिर में की पूजा अर्चना

गिरिडीह में इंडिया ब्लॉक की जनसभा, सीएम बोले- देश में अराजकता का माहौल, दीपांकर ने कहा- लोकतंत्र को जिंदा रखने का आखिरी मौका

Last Updated :May 2, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details