मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ऑन ड्यूटी ASI हो गए लूट का शिकार, पिस्टल छीन के भागे 3 आरोपी, NSA के तहत कार्रवाई - Ujjain on duty asi pistol snatched

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 5:44 PM IST

एमपी के उज्जैन जिले में अपराधी आम आदमी तो ठीक पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे. बीते दिनों तीन आरोपी ने ड्यूटी पर जा रहे एक एएसआई की पिस्टल छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है.

Ujjain on duty asi pistol snatched
ऑन ड्यूटी ASI हो गए लूट का शिकार, पिस्टल छीन के भागे 3 आरोपी, NSA के तहत कार्रवाई

ऑन ड्यूटी एएसआई हो गए लूट का शिकार

उज्जैन।शहर में लगातार अपराध बढ़ रहा है, तो वहीं उज्जैन जिले में भी अपराधियों के हौसले बुलंद है. इसका आलम यह है कि खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. ये अपराधी पुलिस को ही चकमा दे रहे हैं. ताजा मामला उज्जैन के बड़नगर तहसील रुनिजा का है. जहां नाइट ड्यूटी पर जा रहे एएसआई गोवर्धन बैरागी की बंदूक लेकर तीन बदमाश फरार हो गए. तुरंत थाने पहुंचे एएसआई ने रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर गुरुवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

घटना के दौरान एएसआई हुए जख्मी

एएसआई से पिस्टल छीन कर फरार बदमाश

गोवर्धन दास बैरागी अपनी बाइक से बड़नगर थाने ड्युटी पर जा रहे थे. जहां रात करीब 12.30 बजे धाकड़ किराना दुकान से पहले तीन व्यक्ति एक बाइक रोड किनारे खडे़ किए हुए थे. तीनों व्यक्तियों ने एएसआई गोवर्धन दास बैरागी को मदद के बहाने रोका और उनकी सर्विस पिस्टल छीनने का प्रयास किया. जिस पर एएसआई ने अपराधियों से पिस्टल छीनने का प्रयास किया. इस घटनाक्रम में आरोपी एएसआई को नीचे गिराकर उनकी सर्विस पिस्टल छीनकर भाग गए. जिसके बाद तुरंत थाने पहुंचे गोवर्धन बैरागी ने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश में जुट गई.

यहां पढ़ें...

इंदौर में डॉक्टर का घरेलू नौकर ही निकला मास्टरमाइंड, चोरी के गहनों के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार - Indore Latest Crime

पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए चोर बना पति, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा

आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई

पुलिस ने अपराध गंभीर प्रवृति का होने के चलते पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी व बडनगर थाने ने एक टीम बनाई. टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई. वहीं पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि दो-तीन संदिग्ध व्यक्ति कन्या स्कूल जाफला रोड के बरामदे में सो रहे हैं. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर स्कूल की घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने सर्विस पिस्टल बट नंबर 102 पांच राउण्ड बरामद की है. आरोपी पर N.S.A के तहत कार्रवाई की गई है. पता चला है कि तीनों आरोपी एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे.

Last Updated : Mar 21, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details