उज्जैन। बड़नगर स्थित दंडी सेवा आश्रम के आचार्य और सेवादार पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने 2 बच्चों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. आचार्य राहुल को पुलिस हिरासत ने बुधवार को ही हिरासत में ले लिया था वहीं फरार दूसरे आरोपी सेवादार अजय को गुरुवार को सीहोर के आष्टा से गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चों ने परिजनों से शिकायत की थी. इसके बाद बच्चों के परिजनों ने आश्रम पहुंचकर आश्रम के संचालक गजानंद सरस्वती से चर्चा करने के बाद पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद 2 बच्चों ने सेवादार अजय और आचार्य राहुल पर यौन शोषण का आरोप लगाया. बच्चों का मेडिकल कराया गया है. बता दे कि इस आश्रम में 19 बच्चे वेद की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. पुलिस सभी बच्चों से पूछताछ कर रही है.
गुरुकुल में आचार्य और सेवादार की घिनौनी करतूत
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर 30 साल से दंडी आश्रम संचालित किया जा रहा है. यहां बच्चों को वेद की पढ़ाई कराई जाती है. यहां पर अलग-अलग जिलों के बच्चे शिक्षा अर्जित करते हैं. बताया जा रहा है कि आश्रम में 19 बच्चे हैं जिन्होंने वहां के सेवादार और आचार्य पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद परिजनों ने आश्रम पहुंचकर वहां के संचालक गजानन सरस्वती से चर्चा करने के बाद पुलिस को बुलाकर मामला दर्ज कराया. जिसमें एक बच्चे ने वहां के आचार्य राहुल शर्मा पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. वही कुछ अन्य बच्चों ने वहां के सेवादार अजय ठाकुर पर भी यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज
दंडी आश्रम के संचालक गजानन्द सरस्वती ने बताया कि "चैत्र नवरात्र के समय बच्चों के परिजनों ने सेवादार अजय ठाकुर की शिकायत की थी. इसके बाद उसे आश्रम से निकाल दिया था लेकिन शिकायत करने वाले बच्चों की संख्या बढ़ने लगी इसके बाद बच्चों ने परिजनों को आश्रम के आचार्य और सेवादार की करतूत बता दी. जिसके बाद परिजनों ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और 30 अप्रैल को सभी को आश्रम में बुलाया था."