मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाकाल लोक में रखी सप्तऋषियों की मूर्तियों में फिर होगा बदलाव, ओडिशा के कलाकारों ने शुरू किया काम - Ujjain Mahakal Lok Saptarishi idols

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 5:54 PM IST

उज्जैन के महाकाल लोक में स्थित सप्त ऋषियों की मूर्तियों में एक बार फिर बदलाव किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महाकाल लोक की 8 मूर्तियों में बदलाव किया जाएगा. ओडिशा के कलाकारों द्वार मूर्तियों का निर्माण कराया जा रहा है.

UJJAIN MAHAKAL LOK SAPTARISHI IDOLS
महाकाल लोक में रखी सप्तऋषियों की मूर्तियों में फिर होगा बदलाव, ओडिशा के कलाकारों ने शुरू किया काम

उज्जैन। पीएम मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन महाकाल लोक में बने कॉरिडोर का लोकार्पण किया था. पीएम मोदी के लोकार्पण के बाद यह कॉरिडोर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था. महाकाल लोक बनने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोज महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं महाकाल लोक बनने के बाद कुछ ही महीनों बाद तेज आंधी और तूफान में महाकाल लोक में रखी सप्त ऋषियों की मूर्ति टूटकर गिर गईं थी. जिसके बाद दोबारा मूर्तियों को स्थापित किया गया. अब एक बार फिर से इन मूर्तियों में बदलाव किया जा रहा है.

महाकाल लोक की 8 मूर्तियों में बदलाव

धर्मनगरी उज्जैन में स्थित महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की प्रतिमाएं आंधी तूफान में गिर गई थी. इसके बाद शासन-प्रशासन ने मूर्तियों को नए सिरे से महाकाल लोक में स्थापित करवाया था, लेकिन अब फिर एक बार महाकाल लोक की प्रतिमाओं को लेकर बदलाव किया जा रहा है. जिसका काम भी शुरू हो गया है. ओडिशा से उज्जैन पहुंचे कलाकारों ने 8 मूर्तियों को बनाने का काम शुरू कर दिया है. पहले फेज में सप्त ऋषियों की और एक शिव की मूर्तिया बनेगी. जिसके बाद अन्य मूर्तियों को भी बदला जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार पत्थर की मूर्तियां स्थापित की जा रही है.

सप्तऋषियों की मूर्तियों में बदलाव

सप्त ऋषियों की मूर्ति पर करीब 30 करोड़ का खर्च

महाकाल लोक में 11 करोड़ की लागत से 106 मूर्तियां लगी हुई है. जो कि जो कि FRP फाइबर रीइंफोर्स प्लास्टिक की है. 1 मूर्ति 11 लाख रुपए की कीमत की है. जिसकी उम्र 10 साल है. ये सभी गुजरात, ओडिशा, राजस्थान के कलाकारों ने 5 साल में बनाई थी. अब जो पत्थर से बन रही है. उनकी बात करें तो बंशी पहाड़पुर के पत्थर पर मूर्तियां बनाई जाएगी. जर मूर्ति 15 फूट ऊंची होगी. एक मूर्ति पर 23 से 50 लाख खर्च आएगा. इस तरह 106 मूर्तियों पर 30 करोड़ खर्च होने की संभावना है.

यहां पढ़ें...

Ujjain Mahakal Lok में सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरने का VIDEO वायरल, Congress ने जांच समिति की गठित

कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप, महाकाल लोक की मूर्तियां चायनीज सामान से हुई तैयार

तेज आंधी में गिर गईं थी सप्त ऋषि की मूर्तियां

बता दें 29 मई 2023 को तेज आंधी और तूफान में महाकाल लोक में स्थित सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूटकर गिर गईं थी. इस घटना के बाद कांग्रेस ने खूब आलोचना की थी. साथ ही प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई मूर्तियां को बनवाकर दोबारा स्थापित करवाया था. महाकाल लोग में लगी बाकी 106 मूर्तियों को निकलवा कर उसको मजबूत करवाया था, लेकिन महाकाल मंदिर में आठ मूर्तियों में बदलाव किया जा रहा है. जिसमें सात सप्त ऋषियों की मूर्ति और एक शिवजी की मूर्ति राजस्थान के बंसी पर्वत के पत्थर से बनवाई जा रही है. जिसे ओडिशा के कारीगर बनाने में लगे हुए हैं. एक मूर्ति बनाने में 2 से 3 महीने का समय लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details