मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में चोरी और स्नेचिंग करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, महंगे शौक पूरे करने देते थे वारदात को अंजाम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 6:13 PM IST

Ujjain Lover Couple Steal: उज्जैन में मोबाइल चोरी व चेन स्नेचिंग करने वाले प्रेमी जोड़े आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह प्रेमी जोड़ा अपने शौक पूरे करने के लिए इस वारदात को अंजाम देता था.

Ujjain lover couple steal
उज्जैन में चोरी और स्नेचिंग करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, महंगे शौक पूरे करने देते थे वारदात को अंजाम

उज्जैन में चोरी और स्नेचिंग करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार

उज्जैन। शहर में बीते कुछ दिनों से थाना माधवनगर व थाना नीलगंगा क्षेत्र में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को उज्जैन पुलिस और क्राइम टीम ने पकड़ लिया है. यह आरोपी प्रेमी जोड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए वे चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं के अंजाम देते थे. इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

महंगे शौक पूरे करने प्रेमी जोड़ा करता था चोरी

एसपी प्रदीप शर्मा ने भी बताया की आरोपियों में पीयूष माली व युवती है, जो कि एक दूसरे को प्यार करते हैं. जिनकी हाल ही में सगाई हो चुकी है, जल्द ही यह शादी करने वाले थे. यह प्रेमी जोड़ा अपने शौक पूरे करने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. आरोपी युवती वर्तमान में नर्सिंग का कोर्स कर रही है. युवक की पहले से एक मोबाइल शॉप थी. जिसमें नुकसान होने के चलते वह उसकी भरपाई के लिए यह करता था.

पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किया सामान

पुलिस ने अब तक मोबाइल स्नेचिंग करने वाले 01 पुरुष, 1 महिला व चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले 02 आरोपियों सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. आरोपियों के कब्जे से एक वाहन भी बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों द्वारा शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दोपहिया वाहन से घूमकर यह राह चलते पैदल व फोन पर बात करने वाले व्यक्तियों से स्नेचिंग करते थे. उनके फोन य सोने की चैन वगैरह छीन लेते थे.

यहां पढ़ें...

चोरी करने के लिए भोपाल से आता था शिवपुरी, CCTV फुटेज से पकड़ा गया

इंदौर से शिवपुरी आता था चोरी करने, जब पुलिस ने बदमाश की हिस्ट्री निकाली तो क्यों चौंक गई

पुलिस ने यह कार्रवाई मोहित गुप्ता निवासी अंजूश्री के कहने पर शुरू की थी. 10 मार्च को मोहित महावीर एवेन्यु कॉलोनी मक्सी रोड के सामने से अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया था. इसी तरह दिनांक 13 मार्च को रूद्रकुमार शर्मा को भी आरोपियों ने निशाना बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details