मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में होमगार्ड जवान के बेड पर बिखरी पड़ीं 500 के नोटों की गड्डियां, गाना बजाया "मैं पैसों की लगा दूं ढेरी" - Ujjain Home Guard jawan Video

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 7:04 PM IST

उज्जैन में होमगार्ड के एक जवान का वीडियो चर्चा में है. वीडियो में वह 500 के नोटों की गड्डियों के साथ खेल रहा है. एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो वायरल होने लगा तो होमगार्ड जवान ने मीडिया से साफ किया कि हाल ही में एक मकान बेचा है और ये रकम पूरी तरीके से लीगल है.

UJJAIN HOME GUARD JAWAN VIDEO
उज्जैन में होमगार्ड जवान के बेड पर बिखरी पड़ीं 500 के नोटों की गड्डियां

उज्जैन में होमगार्ड के एक जवान का वीडियो चर्चा में

उज्जैन।शहर में होमगार्ड के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बेड पर बैठा है और आसपास 500 के नोटो की गड्डियां बिखरी पड़ी हैं. एक गड्डी हाथ में लेकर वह खेल रहा है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस सक्रिय हुई. उज्जैन एसपी ने इस वीडियो की जांच करने के आदेश एडिशनल एसपी को दिए हैं.

नोटों के गड्डियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

होमगार्ड का ये जवान रवि शर्मा है. रवि शर्मा 500-500 की नोट की गड्डियां पलंग पर फैलाए हुए है. नोटों की गाड़ियों से वह खेल रहा है. इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के साथ ही भांत-भांति की चर्चा होने लगी. हालांकि होम गार्ड का ये जवान वर्दी में नहीं है. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. एडिशनल एसपी इस पूरे मामले की जांच करेंगे. एसपी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. अगर ये रुपये अवैध हैं तो जब्ती की जाएगी और उसके खिलाफ विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में थाने के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा, छोटी बहन के प्रेमी को बड़ी बहन ने जमकर धोया, वीडियो वायरल

छत पर कुत्ते को खड़ा कर शहर में दौड़ाई कार, वीडियो वायरल होते ही पीपुल्स फॉर एनिमल ने लिया संज्ञान

होमगार्ड जवान ने वीडियो वायरल करने का मकसद बताया

वीडियो में रवि शर्मा घर के अंदर साधारण कपड़ों में पलंग पर लाखों रुपए के 500 के नोटों की गड्डियो के साथ खेल रहा है. इस वीडियों में बॉलीवुड का गाना भी रवि शर्मा द्वारा डाला गया. वहीं, जब मीडिया ने होमगार्ड के जवान रवि शर्मा से बात की तो उसने बतया "उसने हाल ही में एक मकान बेचा. जब कुछ लोगों ने उसकी मदद नहीं की तो उसने इस वीडियो पोस्ट किया है. वह ये बताना चाह रहा है कि समय किसी का एक सा नहीं रहता. ये वीडियो उन लोगों के लिए जो किसी की मदद नहीं करते और हंसी उड़ाते हैं. इसके अलावा उसका कोई और उद्देश्य नहीं था. ये कोई अवैध रूप से कमाए हुए नोट नहीं हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details