मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में ये कैसा सुसाइड! भाई-बहन की मौत, दोनों के हाथ की नस कटी मिली लेकिन कहीं भी खून के निशान नहीं - ujjain body found Brother sister

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 12:12 PM IST

उज्जैन में एक घर में युवा भाई-बहन मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों के हाथ की नस कटी मिली और मौके पर सल्फास भी मिला है. लेकिन घर में कहीं भी खून के निशान नहीं मिले. ये केस आत्महत्या का है या हत्या का, पुलिस जांच में जुटी है. मौके पर सुसाइड नोट मिला है. पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है

ujjain dead body Brother sister found at home
उज्जैन में भाई बहन की डेड बॉडी मिलने से सनसनी

उज्जैन भाई बहन की मौत से हड़कंप

उज्जैन।शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में केडी गेट स्थित सेफी मोहल्ला में बोहरा समाज के दो युवा भाई-बहन अपने घर में मृत मिले. दोनों के हाथों की नस कटी थीं. युवक की जेब में सुसाइड नोट मिला है. लेकिन आसपास कहीं भी खून के निशान तक दिखाई नहीं दिए. पुलिस को मौके से सल्फास की गोलियां मिली हैं. मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच में जुटी है. ये मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का. पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ तस्वीर साफ हो सकेगी.

घर में कहीं भी नहीं मिले खून के निशान

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो भाई-बहन के हाथों की नस कटी मिली. पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे घर में कहीं भी खून के निशान नहीं मिले. पुलिस घर का कोना-कोना छाना. एक थैली में कुछ कपड़े मिले, जो खून से सने हुए थे. दोनों की मां से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार उज्जैन के सेफी मोहल्ला निवासी सादिक हुसैन कुवैत में रहते हैं. उनकी पत्नी फातिमा अपने 25 वर्षीय पुत्र ताहिर और 18 साल की पुत्री के साथ यहां किराए से रहती हैं. शुक्रवार शाम को दोनों बहन भाई मृत मिले.

ये खबरें भी पढ़ें...

सुसाइड नोट में क्या लिखा है

सूचना मिलते ही उज्जैन जीवाजीगंज थाना सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई नरेंद्र परिहार तुरंत एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस को ताहिर की पैंट की एक जेब में सल्फास की गोली और दूसरी जेब में चार लाइन का सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है "अब्बू आपने हमारा ध्यान नहीं रखा. मेरी आंखों का इलाज नहीं करवाया. मां भी ध्यान नहीं रखती. इसलिए हम आत्महत्या कर रहे हैं." बता दें कि ताहिर बोहरा समाज के बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग देता था. वहीं बहन स्कूल में पढ़ती थी. उनकी मां फातिमा प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है. सीएसपी सुमित अग्रवाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details