राजस्थान

rajasthan

प्रतिस्पर्धा के चलते जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर चालक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - Murder in Udaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 9:52 PM IST

Murder of Tractor Driver, उदयपुर में ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते जानलेवा हमला कर युवक की हत्या की थी.

Murder in Udaipur
ट्रैक्टर चालक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर.व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में थाना फतेहनगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोनू पुत्र सुरेश निवासी वार्ड नंबर 2 सनवाड, रामलाल उर्फ माधुलाल पुत्र गणेश लाल, चेतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 4 सनवाड और कैलाश पुत्र रोशन लाल वार्ड नंबर 10 सनवाड को गिरफ्तार कर लिया है.

लाठी और पट्टों से मारपीट की: एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार को वार्ड नंबर 10 सनवाड निवासी नानू भील पुत्र नाथू की ओर से एक रिपोर्ट दी गई, जिसमें बताया गया कि वो और उसका छोटा भाई किशन ट्रैक्टर चलाते हैं. गांव सनवाड निवासी सोनू भी वहीं ट्रैक्टर चलाता है. परिवादी नानू का आरोप है कि उसने उन्हें सनवाड में ट्रैक्टर नहीं चलाने के लिए कई बार धमकी दी थी. शुक्रवार को कार में आए सोनू, रामलाल उर्फ माधुलाल, कैलाश और चेतन उसके भाई किशन और साथी पंकज निवासी जैवाणा को अगवा कर खरताणा व सनवाड के बीच एक होटल पर ले गए. यहां उन्होंने उनके साथ लाठी और पट्टों से मारपीट की. इलाज के दौरान उसके भाई किशन की मौत हो गई और पंकज गंभीर घायल हो गया.

पढे़ं.जयपुर में किराएदार ने मकान मालकिन और उसके पोते को उतारा मौत के घाट, शव टैंक में फेंका

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गोयल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल के सुपरविजन में गठित टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई. इसके बाद चारों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details