झारखंड

jharkhand

यात्री बस ने मोपेड सवार दो युवकों को कुचला, शव को 25 मीटर दूर तक घसीटा - Road accident in Satbarwa

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 10:07 AM IST

Road accident in Satbarwa. पलामू के सतबरवा में यात्री बस की टक्कर से मोपेड सवार दो युवकों की मौत हो गई. बस ने दोनों युवकों को कुचल दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Road accident in Satbarwa
Road accident in Satbarwa

पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची में नेशनल हाइवे 75 पर एक यात्री बस ने मोपेड सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवकों के शव यात्री बस में 25 मीटर से अधिक दूर तक घसीटते चले गए. मृत युवकों की पहचान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के टेमराई निवासी बेने समद और महेश टोपनो के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया है.

सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्री बस को जब्त कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है. दोनों मृतकों के शवों को तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल में रखा गया है, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा जाएगा।

परिजनों के अनुसार बेने समद की शादी लोहरदगा में हुई थी. बुधवार की देर शाम वह अपनी पत्नी को लेने मोपेड से लोहरदगा जा रहा था. इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त महेश टोपनो भी था. इसी क्रम में पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची में यात्री बस ने बेने और महेश टोपनो को रौंद दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुम्बागाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पत्नी ने बताया कि बेने ने शाम को फोन कर बताया था कि वह लातेहार पहुंचने वाला है. रात में सतबरवा थाने की पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि बेने का एक्सीडेंट हो गया है.

यह भी पढ़ें:पलामू में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत, अस्पताल छोड़ भागे डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी! - Road accident in Palamu

यह भी पढ़ें:रामनवमी शोभायात्रा में मौत बन कर दौड़ा डीजे वाहन, दो की मौत, कई घायल - Accident in Lohardaga

यह भी पढ़ें:लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल - Road accident in Latehar

ABOUT THE AUTHOR

...view details