उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खाकी पर लगा दाग! फैक्ट्री मालिक को पहले लड़की से मिलवाया, फिर 7 लाख रुपये मांगे, अब हुई कार्रवाई

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 10:24 PM IST

बरेली में एक ऐसे हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें खाकी सहित कई सफेदपोश शामिल थे. खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत एक्शन लिया गया. Two policemen suspended for businessman honey trapped in Bareilly

Attempt to honey trap businessman in Bareilly
बरेली में कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश

दरोगा सहित 6 पर मामला दर्ज

बरेली:जिन पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होती है, वही हनी ट्रैप गैंग में शामिल होकर उगाही कर रहे थे. ऐसे ही एक हनी ट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ कई रसूखदार भी शामिल थे. मामले का खुलासा होने के बाद कुल 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.

सात लाख नहीं देने पर झूठे मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी:बेकरी कारोबारी ने किला थाने में दी शिकायत के अनुसार, 24 फरवरी की देर रात जब वह अपनी फैक्ट्री पर मौजूद था, तभी उसके पास तीन कथित पत्रकार पहुंचे और उन्होंने दो हजार रुपये लेकर होटल के एक कमरे में एक लड़की से मिलवा दिया. होटल के एक कमरे में लड़की से कुछ देर बात करने के बाद जब वह होटल से बाहर जाने लगा तभी तीनों पत्रकारों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाने के लिए किला थाने के पुलिसकर्मी को होटल में बुला लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे किला चौकी ले गया. जहां चौकी पर मौजूद दरोगा सौरभ सहित सभी अन्य ने उससे सात लाख रुपये की मांग कर दी. रकम नहीं देने पर झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे. इसके बाद मामला ढाई लाख रुपये में तय हुआ. फैक्ट्री चलकर रकम देने की बात तय हुई. जैसे ही वह फैक्ट्री पहुंचा, उसने चुपके से पुलिस को कॉल कर दिया.

दरोगा सहित 6 पर मामला दर्ज:बरेली नगरपुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि रविवार को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें आरोप लगाया कि उसके साथ तीन कथित पत्रकारों और किला थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों की ओर से हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई. शिकायत पर संज्ञान लेकर तत्काल किला थाने में मामला दर्ज किया गया. इस घटना में शामिल किला चौकी पर तैनात दरोगा सौरभ कुमार और सिपाही कोलांडर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. और विभागीय जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अपर जिला जज रवि दिवाकर बोले- बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं, संत गाडगे के बताए रास्ते पर चलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details