हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी में चंडीगढ़-मनाली NH पर दर्दनाक हादसा, ट्रैवलर-बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 5:17 PM IST

Mandi Road Accident: मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पुलघराट के नजदीक ट्रैवलर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैवलर सवार तीन से चार यात्रियों को चोटें आई है. पढ़िए पूरी खबर...

Mandi Road Accident
मंडी में चंडीगढ़-मनाली NH पर दर्दनाक हादसा

मंडी:हिमाचल प्रदेश मेंचंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के पुलघराट के पास ट्रैवलर और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, इस दुर्घटना में ट्रैवलर गाड़ी भी सड़क पर पलट गई. घटना बीती रात 12:30 बजे की है. घटना में ट्रैवलर में सवार सवारियों को भी चोटें आई हैं, जिनका जोनल अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, दोनों युवक के शवों का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवाया जा रहा है.

मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दोनों युवक नेरचौक से मंडी की तरफ व ट्रैवलर गाड़ी कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ से जा रही थी. पुलघराट के पास इन दोनों वाहनों की टक्कर को गई, जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां पर सड़क पर पत्थर भी गिरे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायलों को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया.

वहीं बीती रात को ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया. मृतक युवकों की पहचान हरीश (21 वर्ष) और ललित (20 वर्ष) के रूप में हुई है. ललित पटडीघाट पंचायत का प्रधान विधि चंद्र का पुत्र बताया जा रहा है. ललित जवाली गांव और हरीश चैलचौक गांव, जिला मंडी के निवासी थे. इस दुर्घटना में ट्रैवलर में सवार 3-4 सवारियों को भी चोटें आई हैं. सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में एनएचएआई की लापरवाही भी सामने आई है. जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां पर ठेकेदार द्वारा सड़क का काम लगाया गया है और सड़क किनारे पत्थर फेंके गए हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा यहां किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस मामले में एनएचएआई व सहित संबंधित ठेकेदार को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में कार-मोटरसाइकिल में टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

Last Updated : Jan 29, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details