झारखंड

jharkhand

असली पुलिस के शिकंजे में आए दो नकली पुलिसकर्मी, पैसा डबल करने का लालच देकर करते थे ठगी! - Fake police arrested in Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 9:07 PM IST

Fake police in Hazaribag. हजारीबाग में ठगी के मामले में कार्रवाई हुई है. नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस द्वारा शिकंजे में लिया गया है. इनके पास से वर्दी समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. ये कार्रवाई चौपारण थाना क्षेत्र में हुई है.

two people arrested for cheating by posing fake police in Hazaribag
हजारीबाग में नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

हजारीबागः जिला पुलिस ने ठगी करने वाले दो अपराधियों को पकड़ा है, जो खुद को पुलिस बताकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. इनके पास से वर्दी और पुलिस के उपयोग में लाया वाला डंडा भी बरामद किया गया है.

ये शातिर महज 4 घंटे में रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. इन्हें जब भी पकड़े जाने का भय होता था तो खुद को पुलिस वाले बताते थे. जीटी रोड पर एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हजारीबाग पुलिस ने किया है. चौपारण पुलिस ने सफेद रंग की गाड़ी (JH 13G 8506), पुलिस लिखा हुआ बोर्ड, दो सेट वर्दी, एक जोड़ा जूता, दो एंड्रॉयड व एक कीपैड मोबाइल फोन, दो पुलिस लिखा हुआ प्लास्टिक का डंडा और 2 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं.

इस बाबत चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि भुक्तभोगी गिद्दी निवासी झबुलाल यादव के द्वारा पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार व्यक्तियों के स्कॉर्पियो में फरार होने की सूचना दी गई. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने जीटी रोड चतरा मोड के पास बतायी गयी स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. इस कार्रवाई में दो अपराधी फरार हो गये जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया.

चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में विजय पासवान (पिता राजकुमार पासवान), ग्राम हंटरगंज (डेबो), थाना हंटरगंज, जिला चतरा और नारायण दास (पिता मुनेश्वर रविदास), ग्राम किमिनिया पचफेड़ी, थाना बरकट्ठा, जिला हजारीबाग शामिल है. आरोपियों से पूछताछ में कई सनसनीखेज मामले सामने आए. ये अपराधी पैसा दोगुना करने का झांसा देकर भुक्तभोगी झबुलाल यादव से दो लाख रुपए लिए थे. उनकी राशि को 4 से 5 घंटा के अंदर दोगुना करने की बात कही गई थी.

नेटवर्क में इटखोरी के संतोष कुमार दांगी भी शामिल है. जिसके साथ पीड़ित की फोन पर बात हुई और उसे पैसा डबल करने की स्कीम बताई गयी. इसके बाद जब दो लाख का भुगतान कर दिया और कई घंटे बीतने के बाद भी दोगुनी राशि नहीं दी गयी तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इस पर गिरोह के सदस्यों ने अपने एक साथी को उनके पास छोड़कर पैसा लाने की बात कहकर भाग गए. अपराधियों ने स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते हुए नकली पुलिस की वर्दी में पहुंचकर धौंस दिखाकर भुक्तभोगी को डराया और अपने साथी को छुड़ाकर भागने लगे.

इसके बाद घटना की जानकारी भुक्तभोगी झबुलाल यादव के द्वारा पुलिस को दी गयी. चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी के आवेदन पर चौपारण थाना कांड संख्या 74/24 में धारा 406, 420, 171, 385, 504, 506, 34 भादवि के अंतर्गत दर्ज किया गया है. साथ ही दो अपराधियों को तलाश में पुलिस जुट गयी है. इस छापामारी दल में थाना प्रभारी कुमार सिंह, सअनि बादल कुमार महतो, सअनि लालचन्द साह और चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- बोकारो पुलिस के शिकंजे में आया शातिरः खुद को अर्धसैनिक बल का जवान बताकर करता था ठगी, नकली वर्दी और पिस्टल बरामद

इसे भी पढे़ं- नकली पुलिस बनकर ठगीः जांच के लिए महिला से ली सोने की चेन, फिर कागज में मोड़कर थमाया कंकड़-पत्थर

इसे भी पढे़ं- फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर बन खड़ा किया आपराधिक गिरोह, लूट की वारदात को देते थे अंजाम, चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details