हरियाणा

haryana

पानीपत एनएफएल नाके के पास दो शव मिलने से हड़कंप, एक की नहीं हुई पहचान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 9:55 PM IST

Dead Body in Panipat: पानीपत में नहर के पास दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इलाके के लोग हैरान हैं. एक युवक की पहचान हो गई है लेकिन दूसरे शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

Dead Body in Panipat
Dead Body in Panipat

पानीपत: जिले के एनएफएल नाके के पास दो नहरों के बीच दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. एक युवक की शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से हो गई जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भेज दिया है. दोनो शवों के पास खाली जहर की बोतल और एक एक्टिवा भी बरामद हुई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को रहागीरों ने इन शवों के बारे में सूचना दी. एनएफएल नाके के पास दो नहरों के बीच खाली पड़े ग्राउंड में दो युवकों के शब पड़े हुए हैं. जानकारी मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक शव के पास जहर की बोतल पड़ी थी, वहीं दूसरे युवक का शव थोड़ी दूरी पर पढ़ा हुआ था.

पुलिस ने शवों की तलाशी ली तो एक युवक की पहचान झज्जर के रहने वाले विशाल खट्टर के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है. इस अज्ञात युवक के शब की एक आंख भी गायब है और बाजू पर रवि नाम का टैटू बना हुआ है. पुलिस को दोनों शवों के पास एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद हुई है. एक युवक के श को जानवरों ने नोचा हुआ है.

पुलिस ने मौके से दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. आसपास से सभी सबूतों को जुटा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के अस्पताल में भेजा गया है. वहीं पुलिस दूसरे युवक की शिनाख्त करने में जुटी है. फिलहाल एक साथ दो शव मिलने से ये भी सवाल उठ रहा है कि दोनों युवकों का आपस में कोई संबंध है या नहीं. फिलहाल तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated :Feb 29, 2024, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details