राजस्थान

rajasthan

दो कारों से 22 लाख का डोडा चूरा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - Doda sawdust seized

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 1:20 PM IST

चित्तौड़गढ़ की डीएसटी टीम ने बेंगू पुलिस के साथ नाकाबंदी कर 222 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित दो कार को जब्त किया है. साथ ही, एस्कॉर्ट करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

DODA SAWDUST SEIZED
22 लाख का डोडा चूरा सहित दो ब्रेजा कार जब्त (Etv Bharat)

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने बेंगू क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ शुक्रवार रात तो अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 222 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित दो कार को जब्त किया है. साथ ही, एस्कॉर्ट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए है. इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि बेंगू थाना क्षेत्र में काटुन्दा, बलवंत नगर से कोटा की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर एक कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. एक अन्य कार उसको एस्कॉर्ट कर रही है. जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बेंगू पुलिस को अवगत कराया जिस पर बेंगू थाने से हमेर लाल उपनिरीक्षक ने जाप्ते सहित सामरिया चौराहे से आगे चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाईवे पर पहुंच कर नाकाबंदी की.

इसे भी पढ़ें-सवाई माधोपुर के मंदिर में चोरी का मामला, किरोड़ी मीणा ने कलेक्टर और एसपी से की बात, संतो से भी पूछा हाल - theft in temple

उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बलवंत नगर की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक ने कार को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने पकड़ा. सूचना के मुताबिक पीछे एक और कार आती हुई दिखाई दी, जिसका चालक नाकाबंदी स्थल से पहले ही कार से उतर कर भाग गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की किंतु रात का समय होने के कारण चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने नियमानुसार दोनों कारों की तलाशी ली. कार में 12 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला, जिसका कुल वजन 222.200 किलोग्राम पाया गया. पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व दोनों कारों को जब्त कर एस्कॉर्ट करने वाले आरोपी नागौर जिले के पांचोडी थाने के भेड निवासी मनोज पुत्र रुपाराम विश्नोई व भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाने के सोपूरा निवासी रमेश पुत्र जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भागने वाले आरोपी चालक नागौर निवासी सुनील उर्फ गोवर्धन जाट को नामजद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details