बिहार

bihar

सारण में एक साथ 41 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर, छपरा शहर के तीनों थानाध्यक्ष बदले गये

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 10:12 PM IST

सारण एसपी ने जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी के तबादले किए हैं. 41 पुलिस पदाधिकारी के एक साथ ट्रांसफर किया गया. यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी का एक साथ तबादला हुआ है.

पुलिस अधिकारी का तबादला.
पुलिस अधिकारी का तबादला.

छपरा (सारण): सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने लंबे समय से एक ही जगह पर जमे पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 41 पुलिस अधिकारी का तबादला किया गया. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के तबादले से विभाग में अफरातफरी का माहौल है.

पुलिस अधिकारी का तबादला.

एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की: एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के के अनुसार पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार जो पुलिस केंद्र सारण में प्रतिनियुक्त थे, उन्हें पुलिस निरीक्षक का थाना अध्यक्ष भगवान बिहार थाना बनाया गया है. वहीं अश्वनी कुमार तिवारी पुलिस केंद्र सरण से पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष नगर थाना बनाए गए हैं. पुलिस निरीक्षक विशाल आनंद, पुलिस लाइन में तैनात थे. इन्हें थाना अध्यक्ष मुफस्सिल थाना बनाया गया है.

पुलिस अधिकारी का तबादला.

छपरा शहर के तीनों थाना अध्यक्ष बदले गयेः इस प्रकार छपरा शहर के तीनों थाना प्रभारी का तबादला कर उनकी जगह पर नए थाना प्रभारी की तैनाती की गई है. भगवान बाजार और मुफस्सिल थाना में अभी कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी की तैनाती हुई थी. लेकिन, एक बार फिर इन दोनों थाना में नए थाना प्रभारी की तैनाती कर दी गई है.

पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी बने थाना प्रभारी: इसी प्रकार मरहौरा, एकमा, मसरख, दरियापुर, गरखा, बनियापुर, अवतार नगर, मांझी, तरैया, मकेर, परसा, हरिहरनाथ ओपी, दाउदपुर, इसुआपुर, गौरा ओपी, जलालपुर थाना और नयागांव थाना प्रभारी बदले गए हैं. उनकी जगह नए थाना प्रभारी की तैनाती हुई है. इन सभी जगहों पर पुलिस केंद्र सारण में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ेंः सारण पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः ATM का कैसेट बदलकर करते थे धोखाधड़ी, सारण पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details