बिहार

bihar

पटना-गया रेलखंड के जट डुमरी जंक्शन पर 6 से 8 फरवरी तक इन ट्रेनों का परिचालन रद्द, जानें वजह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 1:03 PM IST

Trains Cancelled In Patna: पटना-गया रेलखंड स्थित जट डुमरी जंक्शन पर तीन दिनों के लिए चार ट्रेनों को का परिचालन रद्द कर दिया गया है. परिचलन 6 फरवरी से 8 फरवरी तक बंद रहेगा. बताया जा रहा कि एनआई कार्य होने के कारण यह फैसला लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसौढ़ी: देश में रेल सेवा को बेहतर करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि हर दिन किसी ना किसी स्टेशन पर निर्माण कार्य जारी है. इस बीच पटना के मसौढ़ी स्थित जट डुमरी जंक्शन पर भी रेल यात्रा को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है.

चार जोड़ी ट्रेनों का परिचलन रद्द:इसी क्रम में रेलवे की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है. दानापुर रेल मंडल के पीआरओ ने बताया है कि पटना-गया रेलखंड स्थित निर्माणाधीन जट डुमरी जंक्शन पर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचलन रद्द कर दिया गया है. यह परिचलन तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है.

तीन दिनों के लिए रद्द:दानापुर रेल मंडल के पीआरओ ने यह अधिसूचना जारी करते हुए यात्रियों को बताया है कि NI कार्य के कारण चार जोड़ी ट्रेनो का परिचालन तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है. जो आगामी 6 फरवरी से 8 फरवरी तक जारी रहेगा. इसमें पटना गया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन, स्पेशल ट्रेन, गया पटना मेमू स्पेशल, गया पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल ट्रेन आदि शामिल हैं. जिसका अप और डाउन दोनों ही ट्रेन कैंसिल रहेंगे.

6 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 6 फरवरी को गाड़ी संख्या03338 गया-पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, 05554 गया-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल, 05553 पाटलिपुत्र-गया मेमू स्पेशल और 03365 पटना-गया मेमू एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द किया गया है.

7 फरवरी को इन ट्रेनें का परिचलन रद्द:वहीं, 7फरवरी को गाड़ी संख्या03338 गया-पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, 03340 गया-पटना मेमू स्पेशल, 05554 गया-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल, 03373 पटना-गया मेमू स्पेशल, 05553 पाटलिपुत्र-गया मेमू स्पेशल और 03365 पटना-गया मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है.

8 फरवरी को ये रहेंगी रद्द:इसके अलावा 8फरवरी को गाड़ी संख्या03338 गया-पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, 05554 गया-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल, 03270 गया-पटना मेमू एक्सप्रेस विशेष और 03340 गया-पटना मेमू स्पेशल को रद्द किया गया है.

"दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक पटना गया रेल खंड स्थित जट डुमरी जंक्शन पर एनआई कार्य होने के कारण चार ट्रेनों को का परिचालन को रद्द कर दिया गया है." - पीआरओ, दानापुर रेल मंडल

इसे भी पढ़े- होली से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, 27 ट्रेनों के फेरों में की वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details