उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाइक सवार को टक्कर मारकर सड़क के किनारे पलटा टेंपो, महिला समेत 2 लोगों की मौत - Tragic road accident in Auraiya

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 8:31 AM IST

औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर (Tragic road accident in Auraiya) सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार व टेंपो में मौजूद दपत्ति समेत कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.

ो

जानकारी देते सीओ राममोहन शर्मा

औरैया :जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर गलत दिशा से तेज गति से आ रहा टेंपो भीखेपुर से मुरादगंज के बीच एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गया. इससे बाइक सवार व टेंपो में मौजूद दंपत्ति समेत कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. डाॅक्टर ने बाइक सवार समेत एक महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि, मासूम समेत घायल चार अन्य को सैफई रेफर कर दिया गया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे दोनों मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मची रही. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अयाना थाना क्षेत्र के गांव मिलक निवासी प्रबल प्रताप सिंह (25) बाइक से भीखेपुर से मुरादगंज की तरफ आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में सवारियां लेकर आ रहे टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इससे उसमें सवार अयाना निवासी रविंद्र सिंह व उनकी पत्नी त्रिवेणी के अलावा कोठी कस्बा जाना निवासी आशा पत्नी कुंवर लाल, धरमपुर फफूंद निवासी यश बाबू पुत्र शिवपाल, बुद्धवती पत्नी राजेंद्र, तीन वर्ष का एक मासूम घायल हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने बाइक सवार प्रबल प्रताप को मृत घोषित कर दिया. इस बीच अस्पताल में भर्ती एक अज्ञात महिला ने इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया. जबकि अन्य टेंपो सवार घायलों को डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया. घटना में मृत बाइक सवार प्रबल प्रताप सिंह की 10 माह पहले ही शादी हुई थी. जबकि, उसके पिता की मौत तीन माह पहले हो चुकी है. प्रबल प्रताप मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करता था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

अजीतमल सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि मुरादगंज अयाना रोड पर एक बाइक और टेंपो में टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना में अन्य घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें : गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों की कार डीसीएम से टकराई, एक सिपाही की मौत, 2 की हालत गंभीर - KAUSHAMBI Accident

यह भी पढ़ें :खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार, दो दोस्तों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर - Maharajganj Two Youths Died

ABOUT THE AUTHOR

...view details