बिहार

bihar

मोतिहारी में बड़ा हादसा, महायज्ञ में ट्वाय ट्रेन रनिंग ट्रैक से गिरी, एक युवती की मौत - Accident In Motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 10:48 AM IST

Toy Train Accident In Motihari: मोतिहारी में रनिंग ट्रैक से ट्वाय ट्रेन के टूटकर गिरने से एक युवती की मौत हो गई. खटोलवा गांव में हो रहे महायज्ञ में लगे मेले में यह घटना घटी है.

Toy train accident in Motihari
Toy train accident in Motihari

मोतिहारी में टॉय ट्रेन हादसा

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां खटोलवा गांव में हो रहे महायज्ञ में लगे मेले में घटना घटी है. मेले में ट्वाय ट्रेनझूला का बॉगी टूट कर पलट गया. इस घटना में एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं. घटना की सूचना मिलने पर चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक जख्मी युवती का इलाज चल रहा है, जबकि दो अन्य घायलों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

मेले में टॉय ट्रेन हादसा:मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर के खटोलवा गांव में महायज्ञ हो रहा है. इसी महायज्ञ में मेला लगा हुआ है. बीती रात महायज्ञ के मेले में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांव के लोग अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे. लोगों की काफी भीड़ थी. मेले में तरह-तरह की दुकान और कई झूला लगे हुए हैं.

ACCIDENT IN MOTIHARI

हादसे में युवती की मौत:झूले का सभी लोग आनंद ले रहे थे, तभी तेज गति में चल रही एक ट्वाय ट्रेन का बॉगी रनिंग ट्रैक से छटक कर नीचे गिर गया. जिसमें सवार एक युवती की मौत हो गई. मृतक की पहचान गवन्द्री गांव के रहने वाले अजय सिंह की 19 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. वहीं तीन युवतियां जख्मी हो गई, जख्मी रुबी कुमारी का इलाज चल रहा है. वहीं दो अन्य घायलों के सत्यापन में पुलिस जुटी हुई है.

छानबीन में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल्याणपुर के खटोलवा टोला में महायज्ञ में ट्वाय ट्रेन पलट गई. जिसमें एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां जख्मी हैं.

"महायज्ञ के दौरान मेला भी लगा हुआ था. जहां लोग मेले में झूले का आनंद रहे थे. उसी दौरान अचानक ट्वाय ट्रेन का बॉगी रनिंग ट्रैक से छटक कर नीचे गिर गया. हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. मृतक की पहचान हो गई, जबकि घायलों के बारे में पता लगाया जा रहा है."- सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया

ये भी पढ़ें:बिहार के जमुई दुर्गा पूजा मेले में हादसा, झूले से गिरकर युवक की मौत, लोहे से टकराया था सिर

Last Updated : Mar 31, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details