हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वीकेंड और होली पर सैलानियों की पसंद बनी लाहौल घाटी, बड़ी तादाद में पहुंच रहे टूरिस्ट - Lahaul Spiti Tourism

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 1:09 PM IST

Tourists in Lahaul Valley: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने के चलते सैलानी बड़ी तादाद में यहां के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. लाहौल घाटी के सिस्सू और मनाली के सोलंगनाला का भी सैलानी बड़ी संख्या में रुख कर रहे हैं. वीकेंड में भी सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं.

Tourists in Lahaul Valley
Tourists in Lahaul Valley

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ चल रहा है. जिसके चलते बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं और प्रदेश के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. वहीं, मनाली से अटल-टनल होते हुए सैलानी अब साउथ पोर्टल, नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू पहुंच रहे हैं. वीरवार और शुक्रवार को मनाली लेह सड़क मार्ग के धुंधी में सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था. जिसके चलते यहां पर दो दिनों तक सिर्फ आपातकालीन वाहनों को लाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब रोड खुल चुका है. इसलिए सैलानी लाहौल के सिस्सू पहुंच रहे हैं और घाटी में दूर-दूर तक फैली बर्फ का मजा ले रहे हैं.

रोड ओपन होने से बड़ी सैलानियों की तादाद

वहीं, शनिवार को भी बड़ी संख्या में सैलानी सिस्सू पहुंचे और सोलंगनाला के अलावा मनाली के आसपास के इलाकों में भी सैलानियों ने खूब मस्ती की. बता दें कि बीते दिनों सड़क की मरम्मत के चलते सैलानी सोलंगनाला से आगे नहीं जा पाए थे. ऐसे में अब शुक्रवार शाम को सड़क की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. जिसके चलते अब सैलानी आसानी से सोलंगनाला और लाहौल घाटी पहुंच सकते हैं.

लाहौल घाटी में सैलानी

होली की छुट्टी पर पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी

मनाली के पर्यटन कारोबारी मनु शर्मा, घनश्याम शर्मा ने बताया कि फरवरी माह में हुई बर्फबारी के चलते अब मनाली में पर्यटक कारोबार काफी अच्छा चल रहा है. वीकेंड पर सैलानी काफी ज्यादा संख्या में मनाली और लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में ग्रीन टैक्स बैरियर से भी रोजाना 1 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल बारी राज्यों से मनाली पहुंच रहे हैं. वहीं, होली की छुट्टी के चलते भी काफी तादाद में सैलानी मनाली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

'सैलानियों को फोर व्हीलर के जरिए अटल-टनल से होते हुए लाहौल घाटी जाने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे में जगह-जगह पर पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, ताकि सैलानियों को ट्रैफिक जाम संबंधित दिक्कतों का सामना न करना पड़े.' - केडी शर्मा, डीएसपी मनाली

ये भी पढ़ें: जानिए होली पर हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, इस दिन से शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details