दिल्ली

delhi

दिल्ली में मर्डरः माचिस देने से मना करने पर हुआ था विवाद, चाकू से किए कई वार - timarpur murder in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 10:48 AM IST

DELHI MURDER : उत्तरी दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामूली बात पर हुए विवाद के बाद इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था.

Delhi murder
दिल्ली में मर्डर.

नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में माचिस मांगने पर मामूली विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि दो लोगों ने मिलकर अंशुल नाम के लड़के की हत्या कर दी. चाकू से हुए हमले में अंशुल घायल हो गया था. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस के मुताबिक, अंशुल के घायल दोस्त से पूछताछ में पता चला है कि माचिस मांगने पर विवाद हुआ था. गाली गलौज होने से विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

यह है पूरा मामला
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि तिमारपुर इलाके की संजय बस्ती में दो नाबालिग आरोपियों ने चाकू से हमला किया. हमला अंशुल और उसके दोस्त पर किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गई. हमले में घायल चश्मदीद ने बताया कि अंशुल अपने परिवार के साथ एक्सटेंशन इलाके में रहता है. परिवार में पिता विकलांग हैं और मां के अलावा एक भाई और बहन है. अंशुल अपने दोस्तों के साथ बाइक से तिमारपुर इलाके की संजय बस्ती आया था. जहां पर एक ऑटो खड़ा था, जिसमें दोनो दोस्त बैठ गए और दूसरी बाइक पर सवार दो दोस्त वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद एक बाइक पर सवार दो लड़के आए, जिन्होंने उनसे माचिस मांगी. अंशुल और उसके दोस्त ने माचिस देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. तभी एक आरोपी ने चाकू निकाला और दोनों पर हमला कर दिया. ज्यादा खून बहने से अंशुल की मौत हो गई.

एसीपी नीरव पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल के पास लगे कई सीसीटीवी भी खंगाले और लोगो से पूछताछ भी की. पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपियों को पहचान की और दोनों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ी, तीन महीनों में 22.50 परसेंट ज्यादा मिले केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details