उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष BJP में हुए शामिल, बोले- आजम खान से नहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से नाराजगी - Three presidents of Nagar Panchayat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 6:34 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. भाजपा में बड़ी संख्या (Nagar Panchayat in Rampur join BJP) में लोग शामिल हो रहे हैं. बुधवार को सपा नेता आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले नगर पंचायत अध्यक्षों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

ो

रामपुर में नगर पंचायत के अध्यक्ष भाजपा में शामिल

रामपुर:सपा नेता आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले नगर पंचायत के तीन अध्यक्ष भाजपा में शामिल हो गए. नगर पंचायत नरपत नगर दून्दावाला, दड़ियाल और नगर पालिका टांडा के अध्यक्ष पति ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के चुनाव कार्यालय पर बुधवार को ये सभी पहुंचे और इनको एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, सांसद और प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. इस कारण सपा को लोकसभा चुनाव के पहले एक बड़ा झटका लगा है.


जनपद रामपुर में दो ग्राम पंचायतों को सपा सरकार में आजम खान ने नगर पंचायत बनाया था. इसके बाद वहां पर जो अध्यक्ष चुने गए थे, वह भी आजम खान के ही थे. बुधवार को नगर पंचायत दड़ियाल के चेयरमैन खुर्शीद अहमद, नगर पंचायत नरपत नगर दूंदावाला से खालिद अली और नगर पालिका टांडा के अध्यक्ष पति सरफराज भाजपा के कार्यालय पहुंचे. तीनों को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. तीनों ने कहा कि अखिलेश यादव की नीतियां अच्छी नहीं लगीं. भारतीय जनता पार्टी की नीतियां अच्छी हैं. इसीलिए वो भाजपा में शामिल हुए हैं.

इस दौरान खालिद अली ने कहा कि हमने हजारों लोगों के साथ भाजपा ज्वाइन की है. हम लोग भाजपा के उम्मीदवार को अच्छे मतों से जिताएंगे. उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का व्यवहार अच्छा नहीं था. उनके फैसले अच्छे नहीं रहे. काम करने का तरीका उनका अच्छा नहीं है. मुलायम सिंह के बाद उन्होंने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि आजम खान से मेरी कोई नाराजगी नहीं है. हमारी नाराजगी राष्ट्रीय अध्यक्ष से है. हमें भाजपा की नीति अच्छी लगी. भाजपा के कैंडिडेट की नीति अच्छी लगी. भाजपा के प्रत्याशी का व्यवहार अच्छा लगा.

यह भी पढ़ें : आजम खां की अपील पर अब 27 अप्रैल को होगी सुनवाई, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल कर रहे पैरवी - High Court News

यह भी पढ़ें : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- आजम खां का हो सकता है एनकाउंटर, परमहंस आचार्य नरपिशाच

ABOUT THE AUTHOR

...view details