बिहार

bihar

बक्सर में 10 घंटे के अंदर तीन लोगों की संदेहास्पद मौत, सवाल- क्या जहरीली शराब ने ली जान? - Suspicious death in Buxar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 10:53 PM IST

बक्सर जिले के मनकी गांव में संदेहास्पद स्थिति में 10 घण्टे के अंदर तीन लोगों की मौत हो गयी. दो लोगों की गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है. इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया. डीएम और एसपी भी मामले की जांच के लिए पहुंचे. पढ़ें, विस्तार से.

बक्सर
बक्सर

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव में 10 घण्टे के अंदर एक के बाद एक तीन लोगों की मौत से हड़कम्प मच गया. वहीं दो लोग की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी गांव पहुचकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. एसपी मनीष कुमार ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं कुछ लोग जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं.

क्या है मामलाः घटना डुमरांव के बगेन गोला थाना क्षेत्र स्थित मनकी गांव की है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम गांव के ही मोरा चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र सुधीर चौधरी को पेट में दर्द व उल्टी होने लगी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर इलाज कराने के लिए आरा ले गए. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. अभी उसका शव आया ही था कि रात में मंगरू साह के 50 वर्षीय पुत्र शत्रुधन साह अपने बिस्तर पर मृत पाए गए. गुरुवार को गोपाल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र चौधरी की मौत हो गई है.

परिजनों ने साधी चुप्पीः जबकि शिवमुनी यादव के 40 वर्षीय पुत्र हरेन्द्र सिंह उर्फ काली यादव और दामोदर यादव को पटना रेफर कर दिया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामल को लेकर मृतक के परिजन से जब बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने चुप्पी साध ली. ग्रमीण सूत्रों की मानें तो होली के दौरान शराब पीने के कारण इन सभी की तबीयत खराब हुई थी. एक एक करके तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस को बिना जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

"तीन लोगों की मौत हुई है. एक की ब्रेन हैमरेज होने की बात बतायी जा रही है. दो लोगों को ड्रिंक करने की लत थी, इस तरह की बातें सामने आ रही है. मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा."- मनीष कुमार, एसपी

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में 87 लाख की शराब के साथ दो गिरफ्तार, पंजाब से पटना जा रही थी बड़ी खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details