दिल्ली

delhi

पुलिस के हत्थे चढ़ा 200 से अधिक ईसीएम पर हाथ साफ करने वाला चोर, 40 आपराधिक मामले पहले से हैं दर्ज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 12:27 PM IST

Delhi aats caught ecm thief: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले में एएटीएस की टीम ने एक शातिर चोर को पकड़ा है. आरोपी ने 200 से ज्यादा ईसीएम की चोरी को अंजाम दिया है.

200 से अधिक ईसीएम पर हाथ साफ करने वाला चोर
200 से अधिक ईसीएम पर हाथ साफ करने वाला चोर

नई दिल्ली:दिल्ली में पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बावजूद अपराध का बढ़ता ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दक्षिण पश्चिम जिले का है जहां एएटीएस की टीम ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पहले 40 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. साथ ही वह दिल्ली में 200 से अधिक ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) की चोरी को अंजाम दे चुका है. पुलिस टीम ने एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिवम उर्फ नन्हे उर्फ राहुल 25 साल के रूप में हुई है.

आरोपी मनसाराम पार्क मटियाला नई दिल्ली का रहने वाला है और फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी है. उसने दसवीं कक्षा में फेल हो जाने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा और नशे की लत के कारण वह चार पहिया वाहनों की ईसीएम चोरी करने लगा. वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है और हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने एक बार फिर चोरी करना शुरू कर दिया.

मामले में दूसरे आरोपी की पहचान मोहमद यामीन (पुत्र लेफ्टिनेंट अब्दुल मजीद) के रूप में हुई है और वह चोरी किए गए ईसीएम को रिसीव करता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त की स्कूटी, ईसीएम चुराने के उपकरण, दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और नगद 48,000 रुपए समेत कई सामान बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने दो डकैती के मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दो मार्च में देर रात को शिकायतकर्ता शिवकुमार यादव ने बताया कि वह बस टर्मिनल कोटला मुबारकपुर के पास टैक्सी स्टैंड पर अपनी टैक्सी इनोवा के अंदर सो रहा था और शोर सुनने के बाद उसने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति पास में खड़ी एक अन्य इनोवा कार का ईसीएम चुराने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद उसने राकेश नाम के एक अन्य ड्राइवर को बुलाया. राकेश ने उसे पीछे से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने एक गोली राकेश पर और उसके बाद एक गोली शिकायतकर्ता पर चला दी. घटना में राकेश को गोली लगी जबकि व आरोपी मौके से भाग गया. इसके बाद थाना कोटला मुबारकपुर के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशंस देवेंद्र कुमार सिंह और गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए काफी कोशिश की, लगभग 25 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए गए. 25 किलोमीटर इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मैन्युअल इंटेलिजेंस से संदीप की पहचान शिवम उर्फ नन्हे के रूप में की गई. इसके बाद इलाके में जाल बिछाकर उसे स्कूटी के साथ घर से दबोचा.

ये भी पढ़ें :3 करोड़ 60 लाख रुपए के लैपटॉप चोरी मामले में दो आरोपी राजस्थान से अरेस्ट, 300 लैपटॉप बरामद

पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ पर आरोपी ने अपराध को अंजाम देने के साथ ही ओखला क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति को गोली मारने का खुलासा किया. आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि सितंबर 2023 को जेल से रिहा होने के बाद उसने फिर से कारों और मिनी ट्रकों की ईसीएम चोरी करना शुरू कर दिया था और वह चोरी करते समय हमेशा अवैध हथियार अपने साथ रखता था, ताकि कोई आसानी से उसे पकड़ न सके.

ये भी पढ़ें :चलती स्कूटी से झपटमार को जमीन पर गिराया, मचा दिया चोर-चोर का शोर...हुआ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details