राजस्थान

rajasthan

72 घंटे में 21 लाख की नकबजनी का खुलासा, शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने की ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 8:03 PM IST

Theft of Rs 21 lakh revealed in Jaipur, जयपुर पुलिस ने 72 घंटे में 21 लाख की नकबजनी के मामले का खुलासा किया है. साथ ही शातिर नकबजन को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से 21 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी, एक एलइडी समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

Theft of Rs 21 lakh revealed in Jaipur
Theft of Rs 21 lakh revealed in Jaipur

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव

जयपुर.जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ईस्ट ने 72 घंटे में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गलता गेट निवासी शातिर नकबजन मोहम्मद सिद्धीक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 21 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी, एक एलइडी समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करके वारदात का खुलासा किया है. आरोपी से आधा दर्जन से ज्यादा नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपी कचरा बीनते समय दिन में सूने मकानो की रैकी करता था और फिर मौका पाकर वारदात को अंजाम देता था.

जानें पूरा मामला :डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक चोरी, नकबजनी और लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए सभी थाना अधिकारियों को सादा वस्त्रों में विशेष निगरानी और सूचनाएं एकत्रित करने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में जवाहर सर्किल थाने में गठित निगरानी दल की ओर से जवाहर सर्किल इलाके में हुई नकबजनी की घटना का मौका मुआयना करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. आरोपियों के आने-जाने के रास्तों पर निगरानी करके दिन रात अथक प्रयास करके सूचनाए एकत्रित की गई.

इसे भी पढ़ें -जोधपुर जेल में बनाई गैंग, जयपुर में की नकबजनी की वारदातें, पुलिस ऐसे पहुंची चार बदमाशों तक

17 फरवरी को पीड़ित राज कंवर ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे घर से दुकान में काम करने चली गई थी. घर पर पीछे कोई भी नहीं था. वापस 8:00 बजे घर पहुंची, तो घर का ताला टूटा हुआ था. पड़ोसियों के साथ अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी के अंदर रखें जेवरात गायब थे. जिसमें सोनी के आइटम थे. इसके अलावा एलइडी टीवी और अन्य सामान भी गायब था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी और एसीपी मालवीय नगर संजय शर्मा के निर्देशन में जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने जवाहर सर्किल इलाके में हुई नकबजनी की घटना का मौका मुआयना करके घटनास्थल के आसपास लगे 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाल कर आरोपियों के आने-जाने के रास्तों पर निगरानी रखकर सूचना एकत्रित की. अथक प्रयास करके जवाहर सर्किल थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने जिला स्पेशल टीम के साथ घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details