National

गौला नदी उपखनिज खनन निकासी गेट लालकुआं पर चोरी, उचक्कों ने कम्प्यूटर पर किया हाथ साफ - Theft case in Lalkuan

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 1:35 PM IST

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने लालकुआं में गौला नदी उपखनिज खनन निकासी गेट से सामान चोरी कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

GAULA RIVER MINING
गौला नदी उपखनिज खनन का निकासी गेट (Etv Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में अब चोरों ने सरकारी संपत्ति को भी निशाना बना शुरू कर दिया है. ताजा मामला नैनीताल जिले से सामने आया है. यहां लालकुआं कोतवाली में गौला नदी उपखनिज खनन निकासी गेट के कांटों पर लगे कम्प्यूटर के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया, जिस कारण सोमवार को कई घंटे तक खनन निकासी कार्य बाधित रहा.

विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने: मजे की बात ये है कि लालकुआं उपखनिज खनन निकासी गेट पर विभाग की तरफ से न तो कोई चौकीदार है और न ही वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. मतलब यहां सब कुछ विभाग ने ही भगवान भरोसे छोड़ रखा है. यही कारण है कि चोर बड़ी आसानी से गेट के कांटों पर लगे कम्प्यूटर के उपकरणों चोरी कर ले गए.

पहले भी हो चुकी है चोरी:वहीं खनन कार्य में लगे गाड़ी मालिकों का कहना है कि वन विभाग और कार्य संस्था की लापरवाही के चलते ये चोरी हुई है. पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन विभाग है कि नींद से जागने को तैयार ही नहीं होता है. वहीं संबंधित कंपनी की तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ लालकुआं थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details