राजस्थान

rajasthan

शपथ ग्रहण समारोह में बोले न्यायाधीश, वकील न्यायिक व्यवस्था की अंतरात्मा हैं - swearing in of Advocacy Council

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 6:46 PM IST

झालावाड़ में शनिवार को अभिभाषक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश गणेशराम मीणा थे. उन्होंने वकीलों से सेवा भाव के साथ कार्य करने का आह्वान किया.

Advocate Council members taking oath in Jhalawar
झालावाड़ में शपथ ग्रहण करते अभिभाषक परिषद के सदस्य (photo etv bharat jhalawar)

झालावाड़ में शपथ ग्रहण करते अभिभाषक परिषद के सदस्य. (photo etv bharat jhalawar)

झालावाड़. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गणेशराम मीणा शनिवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. उन्होंने अभिभाषक परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वकील न्यायिक व्यवस्था की अंतरात्मा हैं. ​वकीलों के बिना इस व्यवस्था की कल्पना नहीं की जा सकती. मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बार एसोशिएशन में महिला पदाधिकारियों की भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया.

न्यायाधीश मीणा ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में जज हड्डी तथा खून का पुलिंदा ही है, उसकी आत्मा तो वकील है. उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ताओं को सर्वोपरि मानते हैं. इस दौरान चुटकी भरे अंदाज में वे बोले कि उन्हें अब वकीलों को सुनने की आदत है, सुनाने की नहीं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के महिलाओं को बार एसोसिएशन में 33 प्रतिशत भागीदारी देने के फैसले के बारे में भी अधिवक्ताओं को अवगत कराया और अधिवक्ताओं से सरल स्वभाव से लोगों की सेवा करने तथा ईश्वर में ध्यान लगाने की नसीहत दी.

पढ़ें:त्रिकोणीय मुकाबला जीतकर श्याम सुंदर गुप्ता बने झालावाड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

शहर के मिनी सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेशन एवं न्यायाधीश सिया रघुनाथ ने की. कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता, महासचिव देशराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले में सभी न्यायालयों के मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे. बाद में न्यायाधीश ने अभिभाषक परिषद के सदस्यों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले न्यायाधिपति मीणा शनिवार सुबह सड़क मार्ग से झालावाड़ सर्किट हाउस पहुंचे. वहां बार एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने शहर के राजकीय संग्रहालय का भी दौरा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details