राजस्थान

rajasthan

पांचवी बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू, जयपुर में सबसे ज्यादा और जैसलमेर में सबसे कम परीक्षार्थी - fifth board exam started

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 6:22 PM IST

राजस्थान में पांचवी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है.पहले दिन हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. ये परीक्षा 4 मई तक चलेगी. इसके लिए प्रदेश में 18,594 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

fifth board exam started
fifth board exam started

बीकानेर.प्रदेश मेंपांचवी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. ये परीक्षा चार मई तक चलेगी. पहले दिन हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. पांचवी बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 18,594 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 14,47,365 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 14,01,831 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 45,534 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में कुल 97.86 फीसदी छात्र उपस्थित रहे.

बीकानेर जिले में पंजीकृत 56 हजार विद्यार्थियों के लिए 725 परीक्षा बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पंजीयक शिक्षा विभागीय कार्यालय बीकानेर में बनाया है. परीक्षा के लिए जिला स्तर पर डाइट की ओर से कंट्रोल रूम गठित किए गए हैं. कंट्रोल रूम 5 मई तक संचालित होंगे. पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई तक चलेगी. मंगलवार को पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर एक पारी में सुबह 8 से 10.30 बजे तक परीक्षा हुई. इस परीक्षा में सबसे कम जैसलमेर में पंजीकृत हैं, जबकि जयपुर में सबसे अधिक छात्र पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें-आरबीएसई की परीक्षाओं में गोपनीयता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता- मेघना चौधरी

इनको मिला अतिरिक्त समय :पंजीयक बजरंगलाल ने बताया कि दृष्टिहीन, सूर्यमुखी तथा मायोपिया, सेरिब्रल पाल्सी, पोलियो, लकवा जन्मजात विकलांगता तथा मूकबधिर परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40% या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटा तक समय दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details