राजस्थान

rajasthan

बुजुर्ग ने थाना प्रभारी के सामने रखी पगड़ी, मारपीट के मामले में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था थाने - man placed turban infront of sho

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 1:17 PM IST

Updated : May 4, 2024, 2:02 PM IST

भीलवाड़ा जिले के काछोला थाने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बुजुर्ग ने मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर अपनी पगड़ी थाना प्रभारी के सामने रख दी. बाद में थानाधिकारी ने पगड़ी ससम्मान वापस बुजुर्ग को पहनाई और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Elderly man placing turban in front of Kachola police station in-charge in Bhilwara
भीलवाड़ा में काछोला थाना प्रभारी के सामने पगड़ी रखता बुजुर्ग (photo ETv bharat bhilwara)

थाना प्रभारी के सामने पगड़ी रखता बुजुर्ग (SOCIAL MEDIA)

भीलवाड़ा.बार बार आग्रह के बावजूद मारपीट के एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर एक बुजुर्ग ने काछोला थाना प्रभारी के सामने अपनी पगड़ी रखकर न्याय की गुहार लगाई. मामला शाहपुरा जिले के काछोला थाने का है. थाने के इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपनी पगड़ी थाना प्रभारी के सामने रखता हुआ नजर आ रहा है.इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

काछोला के कार्यवाहक थाना प्रभारी इंद्राज मीणा ने बताया कि पीड़ित राजगढ़ इलाके के बागपुरा गांव के बुजुर्ग उदय लाल गुर्जर ने थाने में पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी. इस पर, जिन पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जाएगा. थानाधिकारी मीणा ने कहा कि बुजुर्ग ने पगड़ी उतारकर मेरे सामने रखी थी. मैंने उसको कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सम्मान में वापस पगड़ी बुजुर्ग के ​सिर पर रख दी थी.

पढें:भोजपुरा गांव के पूर्व सरपंच को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

इधर,पीड़ित गुर्जर ने बताया कि उसके साथ गांव के ही परिवार वालों ने मारपीट की थी, जिसका मुकदमा काछोला थाने में दर्ज करवाया गया था. मुकदमा दर्ज करवाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि मारपीट करने वाले लोग घर के बाहर लाठी डंडा लेकर आते हैं और हमेशा धमकी देते हैं. इस पर परेशान होकर बुजुर्ग अपने परिवार के साथ काछोला थाने पहुंचा और कार्यवाहक थाना प्रभारी इंद्राज मीणा के सामने पगड़ी रखकर न्याय की गुहार लगाई थी.

Last Updated : May 4, 2024, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details