दिल्ली

delhi

देवली रोड पर आवारा पशुओं का आतंक, गाय के हमले में शख्स की मौत के बाद भी नगर निगम ने नहीं ली सबक - Deoli Road Terror of stray animal

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 3:35 PM IST

Terror of stray animals on Deoli Road: दिल्ली के देवली रोड पर आवारा पशुओं का आतंक है. कुछ दिनों पहले यहां एक गाय के हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी. उस हादसे का असर यहां अब तक देखने को नहीं मिल रहा है.

देवली रोड पर आवारा पशुओं का आतंक कायम
देवली रोड पर आवारा पशुओं का आतंक कायम

देवली रोड पर आवारा पशुओं का आतंक कायम

नई दिल्ली: राजधानी में कई सड़कें और इलाके ऐसे हैं, जहां सड़कों पर आवारा पशु हर वक्त घूमते नजर आते हैं. इससे यातायात तो प्रभावित होता ही है. कई बार इनके सामने आने से बड़ी -छोटी गाड़ियां हादसे की शिकार हो जाती है. और जान-माल तक का नुकसान हो जाता है. कुछ महीने पहले राजधानी दिल्ली के जवाहर पार्क खानपुर इलाके में दिलदहलाने वाली वारदात सामने आई थी, जहां एक 42 वर्षीय सुभाष कुमार झा नाम के व्यक्ति पर गाय ने बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या कर दी, जिसका सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हुआ था.

दिल्ली के देवली रोड में कुछ दिनों पहले एक गाय ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी. इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी इलाके में हालात जस के तस है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि गाय का झुंड सड़क को घेरे हुए हैं. अक्सर इन आवारा गायों के चलते सुबह शाम के वक्त जाम लग जाता है और कई बार यह गाय पैदल आने जाने वाले लोगों पर हमला भी कर देती हैं. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली नगर निगम ने अभी तक इस मामले में कोई सख्ती नहीं बरती है.

ये भी पढ़ें :मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, मुंह से पैर पकड़कर घसीटा, महिला ने बचाई जान

यहां के लोगों ने जब ईटीवी भारत की टीम से बात की तो अपनी तकलीफ बयां कि इन्हें इस इलाके में अब डर लगता है. सड़क पर एक गाय ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. फिर भी प्रशासन की आंखें नहीं खुली और आज भी इस रोड पर आवारा गाय वैसे ही घूमती नजर आ रही है. अक्सर इनके चलते सड़क पर जाम लग जाता है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को देखना चाहिए कि इन पशुओं और गायों को इनके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाए ताकि इन पशुओं और लोगों दोनों को जान का खतरा ना हो.

ये भी पढ़ें :आवारा कुत्ते ने युवक पर किया हमला, हमले का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में हुआ कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details