उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ में नौ दिन बाद किशोरी का शव बरामद, घरवालों की डांट से नाराज होकर चली गई थी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 8:01 AM IST

मेरठ में नौ दिन बाद किशोरी का शव बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर जान दे दी.

Etv bharat
Etv bharat

मेरठः मेरठ में नौ दिन बाद किशोरी का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, किशोरी की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, किशोरी का शव देखकर परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए.

बता दे कि फुठखास निवासी जगदीश की बेटी नौ दिन पहले किसी बात से नाराज होकर कहीं चली गई थी. नौ दिन से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. शनिवार की देर किशोरी का शव बरामद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सूचना मिलने के बाद किशोरी के परिवार के लोग मौके पर पहुचे ओर शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि परिवार के लोगो से पूछताछ में पता लगा है कि मामूली सी बात को लेकर किशोरी ने ये कदम उठाया है. पुलिस द्वारा सर्च अभियान के तहत किशोरी के शव को बरामद कर लिया गया है. परिवार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, पीएम मोदी को कल्कि धाम आने का दिया था न्यौता

ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन को आज लग्जरी बसों से अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक, सीएम योगी भी पहुंचेंगे, अखिलेश यादव का इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details