हरियाणा

haryana

समालखा में टीचर की हत्या मामला: आरोपी भतीजा और पिस्टल देने वाला गिरफ्तार - Teacher Murder In Samalkha

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 14, 2024, 8:22 AM IST

Teacher Murder In Samalkha: समालखा की पंचवटी कॉलोनी में होली की शाम रिंकू ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे रिंकू और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

Teacher Murder In Samalkha
Teacher Murder In Samalkha

पानीपत: सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे रिंकू को गिरफ्तार किया है. समालखा की पंचवटी कॉलोनी में होली की शाम रिंकू ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को रोहतक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है.

भतीजे ने गोली मारकर की थी चाचा की हत्या: सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना समालखा की पंचवटी कॉलोनी निवासी सुनीता नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पति वीरेंद्र सिंह खोजकीपुर गांव के सरकारी स्कूल में अध्यापक है. 25 मार्च होली की शाम करीब 7:30 बजे वीरेंद्र कॉलोनी में घूमने के लिए निकला था. कॉलोनी में अजमेर सिंह के मकान के पास पहुंचा तो अंधेरे में एकदम से जेठ के लड़के रिंकू ने उनको गोली मार दी.

आरोपी रोहतक से गिरफ्तार: घायल वीरेंद्र को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस की टीम आरोपी रिंकू की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दी. पुलिस को आरोपी के रोहतक में होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रोहतक से गिरफ्तार किया गया.

देसी पिस्तौल बरामद: आरोपी रिंकू रोहतक सेक्टर 1 में किराये पर कमरा लेकर छुपकर रह रहा था. प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपी रिंकू ने बताया कि चाचा वीरेंद्र से उसकी रंजिश थी. जिस वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी से देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. रिंकू ने बताया उसने ये पिस्तौल रोहतक के रघुनंदन नाम के युवक से 15 हजार रुपये में खरीदी थी. इस जानकारी पर पुलिस ने रघुनंदन को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड: इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रिंकू के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी रघुनंदन को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी रिंकू को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या, परिवार लगा रहा पीएम मोदी से मदद की गुहार - Haryana Student Murdered in Canada

ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, देहरादून से आकर बहादुरगढ़ में लिवइन में रह रहे थे यूट्यूबर्स - Love couple suicide in Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details