दिल्ली

delhi

कापसहेड़ा इलाके में टैरो कार्ड रीडर ने किया युवती के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 10:00 PM IST

Delhi Rape Case: राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में बॉयफ्रेंड से दूरी को खत्म करने का झांसा देकर टैरो कार्ड रीडर ने बलात्कार किया. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली:दिल्ली में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. दरअसल, बॉयफ्रेंड से दूरी की समस्या का समाधान करने के लिए एक युवती कापसहेड़ा इलाके में टैरो कार्ड रीडर से मिली. जिसने युवती की समस्या को सुलझाने का दावा करते हुए उसके साथ बलात्कार किया. इस मामले में कापसहेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते शुक्रवार को कापसहेड़ा पुलिस को अमृत विहार में रहने वाली महिला ने बलात्कार होने की शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि 2023 में एक व्यक्ति ने उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया. उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो भी खींचे. वह उनके रिश्ते के बारे में किसी को न बताए अन्यथा वह वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक कर देगा, की धमकी दे रहा था.

जांच को दौरान पुलिस ने शिकायतककर्ता से आरोपी के फोन नंबर आदि की डिटेल ली. आरोपी के मोबाइल फोन के सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने मेरठ, यूपी से उसका पीछा करना शुरू किया. पता चला कि आरोपी मेरठ छोड़कर उत्तराखंड के रुद्रपुर की ओर जा रहा है. पुलिस टीम रुद्रपुर, उत्तराखंड पहुंची. वहां से वह जालंधर (पंजाब) पहुंच गया. लेकिन, आखिरकार लगभग एक हजार किलोमीटर की दूरी तक पीछा करने के बाद आरोपी को हिमाचल प्रदेश के कसौली से गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि पीड़िता ने अपने प्रेमी के साथ अपनी शिकायतों को सुलझाने के लिए उनसे संपर्क किया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे छोड़ दिया था. इसी का फायदा उठाकर उसने उसको पहले विश्वास दिलाया. वह उनकी समस्या का समाधान कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details