इंदौर।धार की भोजशाला को लेकर सोमवार को इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने एएसआई को जांच करने के लिए 8 सप्ताह का और समय दिया है. इस दौरान मुस्लिम पक्षकार द्वारा जांच के लिए समय नहीं देने की मांग को लेकर आवेदन दिया गया, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. इस प्रकार धार भोजशाला की जांच जारी रहेगी. 8 सप्ताह बाद फिर कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने साफ किया कि कोर्ट के आदेश पर जांच जारी रहेगी.
मुस्लिम पक्षकार की याचिका खारिज
याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने कहा "मुस्लिम पक्षकार जांच नहीं होने को लेकर लगातार दावे कर रहा है लेकिन आज इंदौर हाई कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आज को जिस तरह से खारिज किया है. उसके बाद निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में जांच एजेंसी से जांच करेगी. भोजशाला में मिलने वाले साक्ष्यों को एएसआई कोर्ट के सामने पेश कर सकेगी." मुस्लिम पक्षकार ने कोर्ट के समक्ष आवेदन लगाया था कि जांच के दौरान भोजशाला के मूल स्वरूप में छेड़छाड़ की जा रही है. जिस कारण जांच को रोक दिया जाए. हालांकि कोर्ट ने इस आवेदन को खारिज कर दिया.
ALSO READ: |