राजस्थान

rajasthan

घरेलू एलपीजी गैस के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 45 घरेलू सिलेंडर जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 7:32 PM IST

जयपुर जिला रसद विभाग ने दिल्ली रोड पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू सिलेंडर के उपयोग पर कार्रवाई की. इस दौरान 45 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए.

45 domestic use cylinder seized
45 घरेलू सिलेंडर जब्त

जयपुर. जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ जयपुर जिला प्रशासन की रसद विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिला रसद कार्यालय की टीम ने दिल्ली रोड पर स्थित होटल्स, ढाबों और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करते 45 सिलेंडर जब्त किए.

जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण अनुराधा गोगिया के निर्देशन में प्रवर्तन शाखा ने दिल्ली रोड पर कूकस रीको, चन्दवाजी, आर्या कॉलेज के सामने, निम्स विश्वविद्यालय के सामने स्थित होटलों एवं ढाबों, रेस्टोरेंट्स का औचक निरीक्षण किया. यहां घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था. रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ढाबों एवं रेस्टोरेंट से 45 गैस सिलेंडर भी जब्त किए.

पढ़ें:रसद विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग के ठिकाने पर मारा छापा, 17 गैस सिलेंडर जब्त

टीम ने जब्त सिलेंडर मानपूरा माचेड़ी की एक निजी गैस एजेंसी को सुपुर्द किया. रसद विभाग की टीम ने होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को चेतावनी दी कि भविष्य में वे घरेलू उपयोग वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग न करें. रसद विभाग की टीम में प्रवर्तन अधिकारी महेश मीणा, देवेन्द्र आसेरी, जयराम गुर्जर, रमेश मीणा, राहुल भवेरिया, गैस कंपनियों के विक्रय अधिकारी नरेन्द्र बुरड़क, उपेन्द्र सिंह एवं इशान मित्तल मौजूद रहे.

पढ़ें:अवैध गैस गोदाम पर रसद विभाग की कार्रवाई, 184 सिलेंडर जब्त

जयपुर ग्रामीण की रसद अधिकारी अनुराधा गोगिया ने बताया कि दिल्ली रोड पर निम्स यूनिवर्सिटी के आसपास के क्षेत्र में ढाबे और रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक दुरुपयोग किया जा रहा था और इसकी लगातार शिकायती मिल रही थी. इसलिए जिला प्रशासन की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अनुराधा गोगिया ने कहा कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में गैस की अवैध रिफिलिंग की भी लगातार शिकायत मिल रही है. टीम गैस के अवैध रिफिलिंग कारोबार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details