छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा में शराब ने ली 2 जान, दुधमुंहे बच्चे की हत्या करने वाली मां ने भी की खुदकुशी, तालाब में मिली लाश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:08 AM IST

Woman Dead Body Found In Pond सरगुजा में पति के हर रोज शराब पीने की आदत से परेशान औरत ने पहले अपने बच्चे की हत्या अपने ही हाथों से की फिर खुद भी अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. Surguja Crime News

Etv Bharat
Etv Bharat

सरगुजा:दुधमुंहे बच्चे की हत्या के बाद फरार मां की लाश मिली है. महिला की लाश गांव के बड़काबांध तालाब में मिली. लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या के बाद महिला ने भी तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली.

कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया खालपारा की घटना है. 27 जनवरी को मिली एक खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. गांव में रहने वाले पवन कुमार चौहान के 8 माह के बेटे की हत्या कर दी गई. बच्चे के पेट और गले में चाकू से वार किया गया. हत्या का आरोप बच्चे की मां फूलकुमारी पर लगा. क्योंकि घटना के बाद से ही मां फरार थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी मां की तलाश में जुट गई.

31 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बड़काबांध तालाब में एक लाश मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी लेकिन लाश की पहचान फूलकुमारी के रूप में की गई. संभावना जताई जा रही है कि 26 जनवरी की रात को बच्चे की जान लेने के बाद महिला ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली.

महिला ने अपने ही बच्चे की क्यों की हत्या:घटना के बाद एएसपी पुपलेश के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि फूलकुमारी की शादी एक साल पहले ही पवन कुमार चौहान के साथ हुई थी. शादी के तुरंत बाद सालभर के अंदर उन्हें बेटा हुआ. पवन चौहान शराब पीने का आदी था. हर दिन शराब पीकर घर पहुंचता था. जिससे पति पत्नी के बीच रोज लड़ाई होती थी. 26 जनवरी के दिन भी पवन कुमार शराब के नशे में घर पहुंचा. पति पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर फूल कुमारी अपने 8 माह के बच्चे हिरेश को लेकर कमरे में चली गई. दूसरे दिन बच्चा मृत मिला और फूलकुमारी गायब मिली. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details