उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामनवमी पर रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, राम मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगे उपकरण का ट्रायल पूरा - Ram temple in Ayodhya

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 3:32 PM IST

रामनवमी पर सूरज की किरणें राम मंदिर में विराजमान भगवान (Ram temple in Ayodhya) श्री रामलला का अभिषेक करेंगी. मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगाए गए ऑप्टो मैकेनिकल सिस्टम के जरिए गर्भगृह तक आएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या :रामनवमी पर दोपहर 12:00 सूर्य की किरणें राम मंदिर की गर्भगृह में विराजमान रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगी. राम मंदिर के तीसरी मंजिल पर स्थाई रूप से ऑप्टो मैकेनिकल सिस्टम को स्थापित किया गया है. जहां से सूर्य की किरणें दर्पण से परिवर्तित होकर वर्किटल पाइप के जरिये गर्भगृह में रामलला के मस्तक पर 5 मिनट तक 75 मिमी आकार के गोलाकार तिलक दिखाई देगी.



राम मंदिर के गर्भगृह में सूर्य की किरणों को पहुंचाने के लिए बीते 15 दिन से कार्य किया जा रहा है. जिसमें सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की के वैज्ञानिकों ने सूर्य की किरणों को रिफ्लेक्टर, दो दर्पण, तीन लेंस और वर्टिकल पाइप के माध्यम से मार्ग परिवर्तित सफल परीक्षण किया है. जिसके लिए सबसे पहले तीसरी मंजिल पर एक रिफ्लेक्टर बॉक्स को लगाया गया है, जिसमें एक मुख्य लेंस है जो बिना बिजली के 19 गियर के जरिए काम करेगा. वहीं, प्रथम और द्वितीय तल से वर्टिकल पाइप को गर्भगृह में उतारा गया है. जिसके अंदर तीन स्थान पर लेंस लगाया गया है, जहां से सूर्य की किरणें गर्भगृह में लगे दर्पण पर पड़ने के बाद 60 डिग्री में परिवर्तित होकर सीधे रामलला के मस्तक पर सुशोभित होंगी.


सीबीआई रुड़की के वैज्ञानिक डॉ प्रदीप चौहान के मुताबिक, राम मंदिर में सूर्य तिलक रामनवमी के दिन दोपहर 12:00 बजे समय पर हो इसके लिए सिस्टम में 19 गियर लगाए गए हैं. जिस पर किरणों के पड़ते ही सेकेंड में दर्पण और लेंस के जरिये चाल बदलेंगे और सीधे गर्भगृह में पहुंचेंगी.


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्रा के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने उपकरण को गर्भगृह के ठीक ऊपर तीसरी मंजिल पर लगाया है, जिसका ट्रायल दो चरणों में किया गया. रामनवमी पर रामलला का सूर्य की किरणों से तिलक होना तय हो गया है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें, लाइव प्रसारण भी होगा - Ram Lalla Surya Abhishek

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन के लिए वानर रूप में गर्भ गृह पहुंचे 'बजरंगबली', अपने आराध्य को देखा फिर भीड़ से होकर निकल गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details