हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर वार, "₹1500 के लिए नए फार्म में शर्तों का अंबार, पात्र महिलाओं की संख्या घटाने का प्रयास" - Sudhir Sharma attack on CM Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 5:27 PM IST

Sudhir Sharma Slams CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल में सियासत गरम हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. एक ओर जहां सुक्खू सरकार महिला को 1500 रुपये पेंशन देने की गांरटी पूरा करने की बात कह रही है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा इसको लेकर सीएम सुक्खू और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा रहे हैं.

सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर वार
सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर वार

धर्मशाला:सुक्खू सरकार की महिला को ₹1500 पेंशन देने की गांरटी को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा, हिमाचल प्रदेश में ₹1500 के लिए दूसरी बार फार्म भरवाकर कांग्रेस सरकार महिलाओं को छलने का काम कर रही है. पहले भी महिलाओं के फार्म भरवाए गए थे, लेकिन इन महिलाओं को 14 माह बाद भी पैसे नहीं मिले. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपए की झूठी गारंटी दी थी. पहले तो इस योजना से सरकार अपना पिंड छुड़ाती रही, लेकिन बाद में जब जनता का दबाव बना तो प्रदेश में सबसे कम संख्या वाली जगह लाहौल को चुना गया. उसके बाद यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई.

सुधीर शर्मा ने कहा, होना तो यह चाहिए था कि चुनावी वादे के अनुसार पहली कैबिनेट में सरकार इस योजना की नींव रखती, लेकिन सुक्खू सरकार ने ऐसा नहीं किया. अब जब देश में लोकसभा के साथ हिमाचल में उपचुनाव भी हैं, तो सरकार दूसरी बार फार्म भरवाने की बात कर रही है. नए फार्म में शर्तों का अंबार है. इससे पात्र महिलाओं की संख्या और कम हो जाएगी. बड़े दुख की बात है कि सरकार के पास पात्र महिलाओं का आंकड़ा तक नहीं है. वैसे भी हिमाचल की महिलाओं ने सरकार से कोई पैसे नहीं मांगे थे. हिमाचली महिलाएं मेहनती हैं.

सुधीर शर्मा ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में हिमाचल और देश की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का विजन रखा गया है. इसके तहत देश-प्रदेश में जितने भी स्वयं सहायता समूह हैं, उनके उत्पादों की ब्रांडिंग केंद्र सरकार करेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल से लेकर किसी भी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की ब्रांडिग भाजपा सरकार करेगी. यह मोदी जी की गांरटी है. देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें:सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं को मिलती रहेगी ₹1500 पेंशन, चुनाव आयोग ने दी अनुमति

Last Updated : Apr 17, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details